Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowलखनऊ : बार में लड़के की गंदी हरकत पर नशे में धुत्त...

लखनऊ : बार में लड़के की गंदी हरकत पर नशे में धुत्त लड़कियों ने बाल पकड़ कर डाली पिटाई

लखनऊ, यूपी की राजधानी लखनऊ एक बार में युवक-युवतियों द्वारा नशे में हंगामा किए जाने का मामला सामने आया है। हंगामे की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि विभूति खंड में समिट बिल्डिंग स्थित माई बार में रविवार रात गेट पर अचानक बवाल शुरू हो गया।

एक युवक को युवतियों ने मारना शुरू कर दिया। युवक ने युवती को धक्का दे दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। युवतियां जमकर गालियां निकाल रही थीं। दोनों पक्ष काफी नशे में थे। हंगामा बढ़ता देख महिला बाऊंसर माैके पर पहुंचीं और लड़कियों को शांत करते हुए जाने को कहा। लड़कियां इस कद्र हंगामा कर रही थी कि मारपीट की नाैबत आ गई।नशे में लड़कियों ने पहलवान का उतार दिया नशा, बालों से खींच फर्श पर पटक पटक  कर पीटा – Janadhikar Media – janadhikarmedia.com

 

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी होने तक सभी बार को सील करने के निर्देश दिए हैं, वहीं विभूतिखंड पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हमज़ा नाम के एक युवक ने लड़कियों से छेड़छाड़ की थी, वहां मौजूद लड़कियों ने छेड़छाड़ का विरोध करते हुए हमज़ा को पीट दिया। आरोपी हमज़ा ने भी लड़कियों से जमकर मारपीट की। हंगामा काफी देर तक चलता रहा और वहां खड़े लोग हंसते रहे।

 

सूचना के बाद पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तक सभी घटनास्थल से भाग चुके थे। यहां हूटिंग इस प्रकार हो रही थी जैसे कि वहां कोई विशेष आयोजन हो रहा हो। धीरे-धीरे यह मामला बढ़ता गया और मारपीट शुरू हो गई। कई लोग तो उन्हें शांत कराने की बजाय उनका वीडियो बनाने में मशगूल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments