(शहजाद अली)
बहादराबाद, हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर सुमननगर व आन्नेकी रोशनाबाद क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए पांच कॉलोनियों को सील किया है। इन कॉलोनियों को बिना अनुमति के ही विकसित कर यहां प्लाट बेचे जा रहे थे, सभी को सील कर दिया गया है। सीज होने से यहां प्लाट खरीदने वालों को बड़ा नुकसान हुआ है। क्योंकि अब इनके प्लाट का नक्शा पास नहीं किया जा सकेगा, साथ ही कोई निर्माण करने पर भी मनाही होगी। सील की गई कालोनियों में निर्माण करने पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश एचआरडीए की ओर से दे दिए गये हैं।
वहीं अब तक सुमननगर आन्नेकी हेत्तमपुर सहित पूरे हरिद्वार में अबतक लगभग 150 से अधिक कॉलोनियां एचआरडीए के द्वारा सील कि गई हैं | हालांकि इन कॉलोनियों का समाधान निकालने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। अनुमान लगाया जा रहा हैं की सील की गई इन कालोनियों की कम्पाउंडिंग के तहत सभी पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
सूत्रों के हवाले से अनुमान है कि इसमें प्रोपर्टी डीलरों को कोई नुकसान शायद नहीं होगा क्योंकि ये प्रापर्टी डीलर आगे प्रापर्टी खरीदारों से पैसा निकालने के लिए एचआरडीए की सील और आदेश की भी जमकर धज्जियाँ उड़ा रहे है। कुल मिलाकर सील किये जाने से अवैध कॉलोनियों में प्लाट खरीदने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा
पुलिस ने एक किलो चरस और एक लाख रुपये नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार किया
(मुन्ना अंसारी)
लालकुआँ, कोतवाली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के साथ बड़ी मात्रा में नगदी बरामद की है मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर लालकुआँ पुलिस ने टीम बनाकर चैकिंग अभियान चलाया जिसमे बिन्दुखत्ता निवासी चरस तस्कर राजू बोरा को गिरफ्तार किया है जिसके पास से लाखो रुपये कीमत की एक किलो तीन सौ ग्राम चरस बरामद की है वही तलाशी लेने पर एक लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की गई है जिसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
वही अभियुक्त का जब पुराना इतिहास खंगाला गया तो उसके विरुद्ध दो मामले दर्ज है एक एनडीपीएस एक्ट का और दूसरा आबकारी एक्ट का दर्ज है वही पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है कि अभियुक्त की सम्पत्ति अवैध रूप से अर्जित की हुई है या फिर कोई अन्य कारोबार से सम्पत्ति अर्जित की है वही मामले का खुलासा किये जाने पर एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 5 हजार ईनाम दिये जाने की घोषणा की गई है ।
कथाओं के माध्यम से मिलते हैं संस्कार और बदलते हैं विचार : माता मंगला
(शहजाद अली)
हरिद्वार, कथाओं के माध्यम से मिलते हैं संस्कार और बदलते हैं विचार, हरिद्वार के रामकिशन मिशन आश्रम में स्वामी राम अनुज द्वारा की जा रही नौ दिवसीय रामकथा का आज समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन की प्रमुख मंगला माता यह विचार व्यक्त किये | इस पुनीत अवसर पर ऋषिकेश परमार्थ आश्रम के प्रमुख चिदानंद मुनि महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि स्वामी विश्वेश्वरानंद स्वामी दया आदिपानंद सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए | नौ दिवसीय चली रामकथा में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं को राम के चरित्र के बारे में विस्तार से स्वामी राम अनुज द्वारा समझाया गया, हंस फाउंडेशन की प्रमुख मंगला माता का कहना है कि कथा आत्म शांति देती है राम कथा में पहुंचे भक्त काफी मंत्रमुग्ध नजर आए कथा के माध्यम से लोगों के विचार बदलते है और वह अपने जीवन के माध्यम को समझते हैं ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे तो इससे समाज में एक जागृति आएगी |
ऋषिकेश परमार्थ आश्रम के प्रमुख चिदानंद मुनि का कहना है कि आज के वक्त में लोगों में संस्कार कम देखने को मिलते हैं संस्कारों को जीवन में लाने के लिए कथाएं सबसे बड़ा माध्यम है बच्चों को कार और फैसिलिटी दो या ना दो मगर संस्कार जरूर दो, संस्कार होंगे तो परिवार भी सही चलेगा संस्कार नहीं होगे तो सब कुछ होने के बाद भी सब बेकार है |
https://www.facebook.com/100021696199768/videos/1237289033571930/
Recent Comments