कोटेश्वर में प्रातः काल से ही जलाभिषेक के लिये लगी रही शिव भक्तों की लम्बी कतार
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- आज से सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही पवित्र गुफा में जलाभिषेक करने को श्रद्धालुओं की लम्बी लाईन लगी रही। इस बीच प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
सावन महीने की शुरुआत के साथ साथ आज पहला सोमवार व अमवश्या होने के चलते शिवधामों में जलाभिषेक के लिये भक्तों का तांता लगा रहा। कोटेश्वर धाम में गंगा स्नान व जलाभिषेक के लिये कल रात्रि से ही शिव भक्तों का जमवाडा शुरू हो गया था। सुबह ब्रह्म मुहुर्त से ही भक्तों द्वारा गंगा स्नान व जलाभिषेक का सिलसिला शुरु हो गया था। कोटेश्वर गुफा के दर्शन व जलाभिषेक के लिये सुबह से ही श्रद्धालुओं की लमबी लाईन लगी रही यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। भीड की संभावनाओं को देखते हुये प्रशासन ने पहले से ही मुस्तैद था। नदी किनारे डीडीआरएफ के जवान मुस्तैदी से खडे थे जबकि याता यात ब्यवस्था व भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। कोटेश्वर धाम के महंत शिवानंद गिरि महराज ने बताया कि पुरुषोत्तम मास में जप तप दान इत्यादि से कई गुना अधिक पूण्य की प्राप्ति होती है।
Recent Comments