देहरादून, बीजेपी हाई कमान ने आज लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीट पर प्रत्याशियो के नामों का किया ऐलान विनोद तावडे, महामंत्री, बीजेपी, बैजयंत जय पांडा,अनिल बलूनी, संजय मयूख की मौजूदगी में प्रत्याशीयो की घोषणा हुई | पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे, वहीं भाजपा ने 195 प्रत्याशियों के नामों घोषणा की जिसमें 28 महिलाओं को, 47 युवाओं को टिकट, SC 27, ST 18, पिछड़ा वर्ग 57 प्रत्याशी घोषित किया गया |
उत्तर प्रदेश : 51
पश्चिम बंगाल: 26
मध्य प्रदेश: 24
गुजरात : 15
तेलंगाना : 9
झारखंड : 11
छत्तीसगढ़ : 11
दिल्ली : 5
उत्तराखंड तीन घोषणा हुई :
पार्टी ने एक बार फिर उत्तराखंड़ के इन तीन सांसदों को टिकट पार्टी ने दिया है और इनके कामों पर भरोसा जताया है
नैनीताल से अजय भट्ट
अल्मोड़ा से अजय टम्टा
टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह।
बाकी दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान जल्द होगा सूत्रों की माने तो अगली लिस्ट में इनके नामों की घोषणा होगी साफ है पौड़ी और हरिद्वार सीट पर टिकट को लेकर अभी की स्थिति साफ नहीं है |
दिल्ली से पांच की घोषणा :
दिल्ली:-प्रवीण खंडेलवाल, चांदनी चौक
उत्तर पूर्वी दिल्ली मनोज तिवारी
नई दिल्ली:-बांसुरी स्वराज
पश्चिमी दिल्ली कमलजीत सेहरावत
दक्षिणी दिल्ली : रामवीर सिंह विधूड़ी
LIVE: Watch BJP Press Conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/nppQvosHrd
— BJP (@BJP4India) March 2, 2024
भाजपा ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची
देहरादून, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। शनिवार को बीजेपी ने लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इन नामों पर 29 फरवरी को दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मुहर लगी थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोटा से चुनाव लड़ेंगे।
BJP releases first list of 195 candidates for Lok Sabha elections pic.twitter.com/ms1zTtzLfL
— ANI (@ANI) March 2, 2024
Recent Comments