कोटद्वार, पूर्व राज्यसभा सांसद और पौड़ी लोकसभा सीट से उम्मीदवार , भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने टिकट मिलते ही मोर्चा संभाल लिया है। अनिल बलूनी इन दिनों पौड़ी दौरे पर हैं।
मंगलवार को अनिल बलूनी ने कोटद्वार में खोह नदी के तट पर सिद्धों के डांडा में विराजित भगवान सिद्धबली के दर्शन किए। पूजा-अर्चना कर बलूनी ने भगवान सिद्धबली का आशीर्वाद लिया, बलूनी ने भगवान के दर्शन कर कहा कि भक्तों की हर इच्छा को पूरा करने वाले बाबा सिद्धबली से सबके कल्याण की कामना की। इस दौरान बलूनी ने सिद्ध पीठ के महंत दिलीप रावत विधायक लैंसडाउन से भी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। भगवान सिद्धबली के दर्शन कर अनिल बलूनी अपने कार्यकर्ताओं के साथ यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुगड्डा बाजार पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने लोगों से जनसंपर्क किया।
इस दौरान अनिल बलूनी साथ स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट, जिला अध्यक्ष कोटद्वार वीरेंद्र सिंह रावत सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बलूनी ने कहा कि मोदी की गारंटी का विश्वास है कि जनता उत्तराखंड से पांच कमल प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करेगी।
बलूनी ने कालू डांडा नाम से प्रसिद्ध लैंसडाउन में जनसंपर्क किया। बलूनी ने कहा ब्रिटिश कालीन छावनी क्षेत्र लैंसडाउन हमारे गौरवशाली गढ़वाल रेजीमेंट का सेंटर भी है। उन्होंने इस मौके पर लोगों से बातचीत भी की और उनकी समस्याओं को भी सुना |
भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की प्रत्याशियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक
देहरादून, भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के साथ पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमंे आगामी नामांकन एवं अन्य वैधानिक प्रक्रिया के साथ चुनाव रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
आम लोगों मे 400 पार की चर्चा, तीसरी बार बन रही मोदी सरकार: धामी
भाजपा का प्रदेश चुनाव मीडिया सेंटर का उद्धाटन
चुनाव नामांकन तिथि भी घोषित
पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित राज्यसभा सद्स्य महेंद्र भट्ट एवं चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने नैनीताल लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, हरिद्वार प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अल्मोड़ा प्रत्याशी अजय टम्टा, टिहरी लोकसभा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के साथ चुनावी रणनीति और तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्रत्याशियों के नामांकन, चुनाव प्रचार प्रसार की योजना, आगामी दिनों में होने वाली रेलिया एवं बैठको के साथ अन्य चुनाव प्रबंधन रणनीति को भी अंतिम रूप दिया गया।
बैठक के उपरांत जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा संगठन द्वारा लोकसभा चुनाव से संबंधित नामांकन एवं अन्य सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इसके अतिरिक्त पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य सभी स्टार प्रचारक को लेकर सभी लोकसभा सीटों से जानकारी ली गई है। जिसके आधार पर केंद्र से विचार विमर्श के बाद स्तर प्रचारकों को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
इस बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी खिलेंद्र चौधरी राजेंद्र बिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार समेत सभी लोकसभा प्रभारियों ने शिरकत की।
Recent Comments