Wednesday, January 22, 2025
HomeNationalLockdown Update: त्रिपुरा ने 10 शहरों में एक सप्ताह के लिए बढ़ाया...

Lockdown Update: त्रिपुरा ने 10 शहरों में एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया कर्फ्यू, 2 जुलाई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

त्रिपुरा ने दस शहरों (local urban bodies) और अगरतला नगर निगम ( Agartala Municipal Corporation) में शनिवार से दो जुलाई तक कोविड -19 कर्फ्यू को सात दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. यह कदम पिछले एक सप्ताह में आ रहे मामले के पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से ज्यादा होने के बाद उठाया गया है. हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य रिकॉर्ड के अनुसार, इस सप्ताह में कोविड -19 डेथ रेट में कमी आई है.

वहीं राज्य द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि राज्य सरकार ने स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई है और कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए निम्नलिखित शहरी स्थानीय निकायों में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew)को आगे बढ़ाना जरूरी समझा गया.

राज्य में बीते 19 जून से कोविड -19 पॉजिटिविटी रेट 3.37 प्रतिशत से 5.34 प्रतिशत के बीच देखा गया है, जबकि उक्त सप्ताह में 23 लोगों की मृत्यु हो गई. शनिवार दोपहर 2 बजे से अगरतला नगर निगम, रानीबाजार नगर परिषद, पश्चिम जिले के जिरानिया नगर पंचायत, गोमती जिले में उदयपुर नगर परिषद, कुमारघाट नगर परिषद, धलाई जिले के कमलपुर नगर पंचायत, उनाकोटी जिले के कैलासहर नगर परिषद, पनीसागर नगर पंचायत, उत्तरी जिले में धर्मनगर नगर परिषद, खोवाई जिले में खोवाई नगर परिषद और सिपाहीजाला जिले में सोनमुरा नगर पंचायत
में नई कर्फ्यू अधिसूचना के अनुसार कर्फ्यू लगाया जाएगा.

शाम चार बजे तक 50 प्रतिशत लोग के साथ काम कर सकते हैं लोग

लॉकडाउन के दौरान सरकारी व गैर सरकारी ऑफिसों में शाम चार बजे तक 50 प्रतिशत लोग काम कर सकते हैं. वहीं 20 से ज्यादा व्यक्तियों की उपस्थिति वाली सरकारी बैठकों को छोड़कर, खुले या बंद स्थानों में किसी भी सार्वजनिक बैठक की अनुमति नहीं होगी. दुकानों और बाजारों को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे.

वहीं दूसरी तरफ त्रिपुरा में अब तक 18 साल से अधिक उम्र के कुल 18.31 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. राज्य ने अब तक 662 लोगों की मौत के साथ 63,868 कोविद -19 मामले दर्ज किए हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments