Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandएलएलबी की परीक्षा 3 और 7 फरवरी को रहेगी स्थगित

एलएलबी की परीक्षा 3 और 7 फरवरी को रहेगी स्थगित

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  गढ़वाल विवि की एलएलबी तृतीय बीएएलएलबी सप्तम और बीए एलएलबी नवे सेमेस्टर की 3 फरवरी और 7 फरवरी को होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। गढ़वाल विवि के परीक्षा नियत्रंक डा. एचएम आजाद की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि 3 फरवरी एवं 7 फरवरी को होने वाली एलएलबी तृतीय, बीएएलएलबी सप्तम और बीए एलएलबी नवे सेमेस्टर की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त दिवस की परीक्षाएं 26 फरवरी और 27 फरवरी को 2 बजे से 4 बजे की पाली में आयोजित की जायेगी। वहीं अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर स्थगित की गई गढ़वाल विवि की परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि तय हो गयी है। बीकॉम प्रथम एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 3 फरवरी को आयोजित की जायेगी। जबकि बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी, बीए मास कॉम, एमबीए (आईबी), एमबीए (एचआर), एमबीए, बीएचएम, एमबीए (टीटीएम), एमए योगा, बीएससी योगिंग एवं डिप्लोमा योगिक, आईबीटीसी, एमसीए, एमएससी (आईटी), एमएससी(सीएएस), बीफार्मा, एमबीए (एफएम), बीटेक की मुख्य एवं बैक परीक्षा आगामी 20 फरवरी को आयोजित की जायेगी। साथ ही बीए, बीएससी प्रथम एवं पंचम सेमेस्टर की मुख्य एवं बैक परीक्षा आगामी 24 फरवरी को आयोजित की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments