Sunday, December 22, 2024
HomeTrending Nowवादकारी हित सर्वोच्च होना चाहिएः त्रिवेन्द्र

वादकारी हित सर्वोच्च होना चाहिएः त्रिवेन्द्र

हरिद्वार (कुलभूषण)अधिवक्ता के लिए वादकारी का हित सर्वोच्च होना चाहिए। अधिवक्ता समाज का पथ प्रदर्शक होने के कारण महत्वपूर्ण अंग है। यह विचार जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पद ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि तिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रकट किए ।
बुधवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में देर शाम आयोजित बार एसोसिएशन के पद ग्रहण समारोह में प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अधिवक्ता स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर वर्तमान में भी सदैव समाज के लिए अग्रणीय भूमिका में रहा है।उन्होंने कहा कि नए कानून के उपयोग से एक अधिवक्ता ही जनमानस को जागरूक करने में सहयोग कर सकता है।उन्होंने बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता परिसर में रिक्त 7000 वर्ग फुट जमीन पर अधिवक्ता कक्ष बनवाने के लिए अपनी निधि से धनराशि देने के संबंध में विचार करेंगे।समारोह की अध्यक्षता करते हुए जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने कहा कि अधिवक्ता व न्यायपालिका दोनों को वादकारियों के हितों को सर्वोपरि रखकर अपने न्यायिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता है , तो न्यायाधीश है। सभी वक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्य कार्यकारिणी को बधाई देते हुए हरसंभव सहयोग करने का वादा किया। मुख्यातिथि सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत व जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। सम्मानित अधिवक्ताओं ने मंचासीन अतिथियों व मौजूद अतिथियों का माल्यापर्ण किया गया।मंचासीन अतिथि गण पीठासीन अधिकारी परिवार न्यायालय शिवाकांत द्विवेदी, द्वितीय अपर जिला जज संजीव कुमार, सीजेएम अविनाश श्रीवास्तव आदि न्यायिक अधिकारी , लक्सर विधायक शहजाद अली, बार काउंसिल के सदस्य राजकुमार चौहान व राव मुनफैत अली आदि निवर्तमान अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा व निर्वतमान सचिव अनुराग चौधरी,पूर्व मेयर मनोज गर्ग, जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी चौहान आदि अतिथिगण उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कराया पद ग्रहण
अध्यक्ष पद पर नमित शर्मा,सचिव पद पर सतीश चौहान,उपाध्यक्ष पद पर तनवीर भारती,सह सचिव सोपिन चौधरी,कोषाध्यक्ष कविता वैभव,आय व्यय निरीक्षक आशुतोष शर्मा व पुस्तकालय अध्यक्ष अभिमन्यु दत्त को पद ग्रहण कर प्रमाण पत्र दिए गए।समारोह में
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता,सह मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश राठौर,सुरेंद्र शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौहान, योगेश शर्मा,रविन्द्र सहगल, मनीष हटवाल, रियाजुल हसन व अश्विनी सैनी और वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह, कुशलपाल सिंह चौहान, राकेश कुमार चौहान,तरसेम सिंह चौहान सुभाष त्यागी विजय शर्मा, उत्तम सिंह चौहान,संजय चौहान, प्रदीप पालीवाल नीरज शर्मा व पुष्पेंद्र कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार भसीन ने किया।

 

जनसेवा के क्षेत्र में कार्य के लिए डा नरेश चौधरी सम्मानित

हरिद्वार (कुलभूषण) “प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी विभागाध्यक्ष रचना शरीर ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय/ इंडियन रेडक्रॉस सचिव को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री/लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने किया सम्मानित”।
ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार में बार एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री/ लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर (डॉ०)नरेश चौधरी विभागाध्यक्ष रचना शरीर/ इंडियन रेडक्रॉस सचिव को अपने मूल दायित्वों के साथ समाज के लिए किए गए समर्पित उत्कृष्ट कार्यो के लिए विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री/सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी, न्यायाधीश परिवार न्यायालय शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिला जज संजीव कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज सिमिरन जीत कौर, बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नमीत शर्मा, सचिव सतिश चौहान, वरिष्ठ एडवोकेट सुशील भसीन, प्रदीप जगता,उत्तम सिंह चौहान, प्रदीप सैनी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशुतोष शर्मा, पूर्व मेयर मनोज गर्ग एवं लक्सर विधायक शहजाद ने विशेष रूप से बधाई दी। डॉ० नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहा कि समय-समय पर किए जाने वाले सम्मान से मुझे और अधिक कर्मठता से समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती है, साथ ही साथ जो आत्मसंतुष्टि मिलती है वह अतुलनीय है। डॉ० नरेश चौधरी ने सभी शुभचिंतकों को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ अतिरिक्त समाज सेवा के लिए चुनौती पूर्ण कार्य करने का जब भी अवसर मिलता है उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए समर्पित होकर उत्कृष्टता से पूर्ण करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। और उसके उपरांत जो समाज सम्मान करता है, वह मेरी सबसे बड़ी पूंजी है‌। जिसे अधिक से अधिक अर्जित करने के लिए मेरे शुभचिंतकों की शुभकामनाएं हमेशा मेरे लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करती है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील भसीन ने कहा कि कोरोना काल में जो चुनौती पूर्ण कार्य डॉक्टर नरेश चौधरी द्वारा किए गए वे विशेष उल्लेखनीय है। वैक्सीनेशन में डॉ० नरेश चौधरी द्वारा लगभग 20 लाख पात्र लाभार्थियों को वैक्सीन लगवाकर संपूर्ण भारत ही नहीं विश्व में रिकॉर्ड बनाये। जिसके लिए डॉक्टर नरेश चौधरी को नीति आयोग एवं प्रधानमंत्री द्वारा भी सम्मानित किया गया। न्याय अधिकारियों/अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार के सदस्यों को भी अधिकांश कॉविड-19 वैक्सीन डॉ० नरेश चौधरी द्वारा ही लगाई गई।

 

बरसते मौसम में भी गणेश भक्तों से भरा रहा पंडाल

हरिद्वार (कुलभूषण) ऋषिकुल मैदान में चल रहे कार्यक्रम में भगवान गणेश जी की महा आरती गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम नितिन माना ,पुनीत त्रिपाठी, संजय शर्मा, विकासप्रधान ,विवेक कौशिक ,नवरत्न, अंकित, पप्पू ,वीणा राजपूत ,अशोक पाराशर ,पंकज अरोड़ा, आदि ने की नितिन गौतम ने कहा- भगवान गणेश विघ्नहर्ता होने के साथ एक शिक्षक भी हैं जो हमें जीवन को बेहतर तरीके से जीने की सीख देते हैं
उत्तराखंड कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पूजा अर्चना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर अपने शब्दों में कहा हमारी बाधाओ को दूर करने वाले गणेश हमें जीवन में खुश रहने की प्रेरणा देते हैं
पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान सांसद -त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने भगवान गणपति के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों का स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साह वर्धन किया वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा -भगवान गणेश ने धरती पर आकर प्रेम से बुराई का नाश किया
जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा- गणपति सेवा संघ बाल प्रतिभाओं के भविष्य को उभरने का कार्य करता है
मंच संचालन सोमेश्वर कुमार, संजना भाटिया, विजय भंडारी ने किया
संस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालों में एकल में- शिवाय ,यशस्वी ,कृष्णा, सूरज ,वंशिका समीर कशिश दृष्टि आरोही अश्विन, कनक ,माया ,अनन्या ,गौरव ,अंशिका आरजू ,शान, प्रीति ,लकी, कृतिका आदि साथ ही प्रतिभा खोज एकेडमी, शिव शंकर डांस ,जोशी डांस एकेडमी, संजना डांस ग्रुप ,बंटी डांस ग्रुप आदि ने अपनी प्रस्तुति दी
उपस्थित जनों में ओमप्रकाश गॉड़, दीपक ओबेरॉय ,रामदास जैन, साक्षी राजपूत ,विपिन खन्ना, सुरेश ,अमित, संदीप ,मनीष ,देवी दयाल ,राजीव पराशर, पुनीता अरोड़ा , काका ,नीरज सिंघल, रवि ,आयुष पाराशर, सागर अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments