Tuesday, December 24, 2024
HomeUncategorizedलेफ्टिनेंट जनरल (DGAFMS ) दलजीत सिंह पहुंचे स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट

लेफ्टिनेंट जनरल (DGAFMS ) दलजीत सिंह पहुंचे स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक ने एसआरएचयू के छात्रों को दिया सक्सेस मंत्र

देहरादून (डोईवाला), भारतीय सेना में चिकित्सा सेवा (डीजीएएफएमएस) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह (एवीएसएम, वीएसएम, पीएचएस) ने स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट पहुंचे। यहां पर उन्होंने गेस्ट लेक्चर के दौरान छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी को सफलता का मंत्र दिया। हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एचआईएमएस) के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन की ओर से गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया। कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने परिसर में पहुंचने पर महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह का पुष्पगुच्छ भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कुलाधिपति डॉ.धस्माना ने उन्हें संस्थापक डॉ.स्वामी राम की आत्मकथा पर आधारित पुस्तक ‘लिविंग विद द हिमालयन मास्टर्स’ भेंट की।

टीम मैनेजमेंट है सफलता का सक्सेस मंत्रा
इसी कड़ी में एसआरएचयू के सभागार में आयोजित गेस्ट लेक्चर में मौजूद छात्र-छात्राओं में लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह ने जोश भर दिया। ‘हम अपने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए कैसे प्रेरित करें? सबक जो मैंने अपने रास्ते में सीखें’ विषय पर उन्होंने अपने अपने अनुभव साझा किए। लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह ने मौजूद लोगों से आह्वान किया कि वह अपनी मूल जड़ों को न भूले। सफलता के लिए सबसे जरूरी है टीम मैनेजमेंट।

नैतिक शिक्षा, अध्यात्म व सेवा की संगम स्थली है एसआरएचयू
लेफ्टिनेंट दलजीत सिंह ने कहा कि कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट राष्ट्रप्रेम की भावना को समाहित करता है। वर्तमान दौर में दूसरे शिक्षण संस्थानों से अलग नैतिक शिक्षा को आधार बनाया है। संस्थान की स्थापना के पीछे संस्थापक डॉ. स्वामी राम का जो उद्देश्य था उसी सेवाभाव व अध्यात्म संस्थान जनसेवा में लगा हुआ है।

2021 में राष्ट्रपति के मानद सर्जन नियुक्त किए गए
लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह पुणे स्थित आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके हैं। वह देश के एक प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ और नियोनेटोलॉजिस्ट भी हैं। उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से बाल रोग में मास्टर डिग्री और चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर से नियोनेटोलॉजी में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। उन्हें दिसंबर 1983 में एएफएमएस में नियुक्त किया गया था। उन्हें 2006 में चीफ ऑफ द एयर स्टाफ कमेंडेशन, 2011 में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन, सशस्त्र बलों के लिए उनकी उत्कृष्ट और मेधावी सेवाओं के लिए 2020 में विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) और 2023 में असाधारण क्रम की उनकी विशिष्ट सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) से सम्मानित किया गया। वर्ष 2021 में ले.जनरल दलजीत सिंह को राष्ट्रपति का मानद सर्जन नियुक्त किया गया।

 

तीन दिवसीय देहरादून फैशन वीक की मचेगी धूम : दून पहुंचेंगे नेहा सक्सेना सहित अन्य सेलेब्रिटीज़ और बड़े फैशन डिज़ाइनर

लॉन्चिंग पार्टी में लोगों को दिए गए फैशन टिप्स

देहरादून, सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से बुधवार को राजपुर रोड स्थित रास्ता में देहरादून फैशन प्री इवेंट लॉन्च पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने वाले देहरादून फैशन वीक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार फैशन वीक का 11वां सीजन है जिसमें देश के अलग-अलग कोने से फैशन डिजाइनर एक्टर और मॉडल पहुचेंगे। वही लॉन्च पार्टी के मौके पर मेकअप आर्टिस्ट ने एक मॉडल को तैयार किया। साथ ही उन्हें खास तरीके के परिधान पहनाए। इसके साथ ही देहरादून फैशन वीक को कराए जाने के उद्देश्यों को बताया गया औऱ साथ ही लोगों को फैशन टिप्स भी दिए गए। इस मौके पर नेल आर्ट, फेस पेंटिंग आदि का लाभ भी लोगों ने मुफ्त में लिया। साथ ही कुछ मशहूर इन्फ्लुएंसर को भी इस मौके पर बुलाया गया था। वहीं फैशन शो में एक्ट्रेस नेहा सक्सेना सहित अन्य सितारे पहुंचेंगे। इस मौके पर फैशन शो डायरेक्टरMay be an image of 1 person, makeup, hair, top and text
अगेन्द्र सिंह, फैशन शो कोरियोग्राफर जैज पुष्कल सोनी, हेमन्त कैला, शो के आयोजक
सिंमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल उपस्थित थे। पूरे इवेंट का कॉर्डिनेशन और स्टाइलिंग प्रियदिति सिंधी करेंगी।
फैशन वॉक प्रबंधन इसमें विशेष सहयोगी रहा।

तीन दिन तक होने वाले फैशन वीक में ये पहुंचेंगे डिज़ाइनर

पहले दिन :

ड्रीम वन
पाली ग्रुप ऑफ राजस्थान
अरुण शर्मा
अरविन्द शर्मा
मनु आहूजा
सस्टेनेबल फैशन बाय आईएनआईएफडी
सचिन राजपूत
ईशा फ्रॉम वाराणसी
इंस्टीट्यूट फ्रॉम वाराणसी
वैभव श्रीवास्तव
तुषार राजपूत
दीपक कुमार

दूसरे दिन :

आईएनआईएफडी रूड़की
मेघना मेघी
राज शर्मा
सुजॉयदास गुप्ता
रेशमा अंजुम
वसीम साहिल खान
दीपांकर कश्यप
तान्या
अमित चौहान
अभिषेक
हैरीज़ कलेक्शन
साय्यदा प्रवीण

तीसरे दिन :

अभिषेक वशिष्ठ
गौरव राज
औरैन नायाब
सादिक रज़ा
आदिल मिर्ज़ा
नितेश फ्रॉम वाराणसी
आयुष और शिवानी सोनी
फेहद फ्रॉम वाराणसी
शोएब ज़ैद
वस्त्रम
कश्मीरी संस देहरादून
रोहित रॉय

 

 

एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों को शासन ने दिया झटका, प्रवेश शुल्क में 33.33 फीसदी बढ़ोतरी

उत्तरकाशी, विश्व पर्यटन दिवस पर एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों को शासन ने जोर का झटका दिया है। गंगोत्री नेशनल पार्क सहित कई राष्ट्रीय पार्कों, वन्य जीव विहार के प्रवेश शुल्क में 33.33 फीसदी बढ़ोतरी कर दी गई है। उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क व गोविंद वन्यजीव विहार में यह बढ़ोतरी बुधवार से ही लागू होगी। उधर, फूलों की घाटी के दर्शन तो महंगे हो ही चुके हैं। उत्तरकाशी के जिला पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया, शासनादेश मिलने के बाद गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने इसे पर्यटन विभाग को भेज दिया है। इसके बाद पर्यटन विभाग ने पोर्टल पर पुराने प्रवेश शुल्क की दरों में बदलाव कर इसे विश्व पर्यटन दिवस पर बुधवार से लागू करने की तैयारी कर ली है।

नई दरों के अनुसार, भारतीय पर्यटकों को प्रवेश शुल्क के लिए 200 रुपये, जबकि विदेशी पर्यटकों को 800 रुपये चुकाने होंगे। अभी तक पर्यटकों से 150 रुपये और 600 रुपये प्रवेश शुल्क लिया जाता था। राज्य के कार्बेट टाइगर रिजर्व में भी 150 फीसदी तक प्रवेश शुल्क बढ़ा दिया है। यहां अभी भारतीय सैलानियों से जहां 200 रुपये शुल्क लिया जाता था, वहीं बुधवार से उन्हें 500 रुपये चुकाने होंगे। विदेशियों को 900 रुपये की जगह 1500 रुपये देने होंगे। उधर, राजाजी टाइगर रिजर्व में भारतीय पर्यटकों को 150 की जगह 300 रुपये, जबकि विदेशियों को 600 की जगह 1000 रुपये प्रवेश शुल्क देना होगा। इससे पूर्व शासन ने वर्ष 2009 में शुल्क बताया था। यानी करीब 14 साल बाद प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। प्रवेश शुल्क के अलावा वाहन शुल्क, वन विश्राम गृहों के किराया भी बढ़ाया गया है।

फूलों की घाटी के सैर सपाटे के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों को अब पहले से अधिक शुल्क चुकाना पड़ रहा है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की ओर से प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। नया शुल्क 22 सितंबर से लागू कर दिया गया है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क डीएफओ बीबी मारतोलिया ने बताया कि विश्व धरोहर फूलों की घाटी जाने के लिए 22 सितंबर से पहले तक भारतीय पर्यटकों को 150 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 600 रुपये देने पड़ते थे। लेकिन नई दरों के मुताबिक अब भरतीय पर्यटकों को 200 रुपये जबकि विदेशी पर्यटकों को 800 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं

 

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर अंबेडकर नगर मंडल युवा मोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर

देहरादून, रेसकोर्स में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के रूप में अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष जी के नेतृत्व में अंबेडकर नगर मंडल युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री अनिल गोयल जी व महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल जी के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, उद्घाटन से पूर्व सभी महानुभावों ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री पूरन चंद्र शर्मा जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनको अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उपस्थित अतिथियों ने सभी युवाओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान शिवर में उनका उत्साहवर्धन किया व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की दीर्घायु की कामना की।
पूर्व प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल जी ने सभी युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि देशव्यापी सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हम सभी कार्यकर्ता देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हैं इस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पूरे देश में अनेक कार्यक्रम किया जा रहे हैं।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा की देश व प्रदेश का युवा आज नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है व ऐसे आयोजनों से लोगो समाजसेवा की भावना बड़ती हैं। कार्यक्रम में अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने सभी युवाओं को रक्तदान शिवर की शुभकामनाएं दी, साथ ही युवा मोर्चा को आगे भी ऐसे नेक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री रविन्द्र कटारिया, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हरीश डोरा, मंडल प्रभारी संदीप मुखर्जी, मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल, अभिषेक नौडियाल, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चित डावर, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर जैन, गुरप्रीत सिंह, महानगर सह मीडिया प्रभारी अक्षत जैन, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, महामंत्री तरुण जैन, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवीन कुमार, मंडल उपाध्यक्ष अनूप गोयल,
मंडल मंत्री दीपक जेठी, नंदी आर्य, हिमानी रावत, प्रीति करनवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष वीरेश जैन, अंकित गुप्ता, महामंत्री युवा मोर्चा आदित्य शर्मा, अनमोल कुमार, मंत्री शानू सभरवाल, पार्षद मोंटी कोहली, विपिन खंडूरी, शक्तिकेंद्र संयोजक लव अग्रवाल, कर्मराज चौधरी, राजकुमार प्रजापति, मुकेश रतूड़ी, रोहन चंदेल उपस्थित रहें।

 

 

विश्व पर्यटन दिवस : रिनेसां कॉलेज के छात्रों ने साइकिल रैली के साथ किया पौधारोपणMay be an image of 6 people and text that says 'Renaissance College fHote Management World वातावरण और हरियाली लायेगी समृद्ि Tourism खुशहाली Day शुब्द और'

नैनीताल (रामनगर), विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पीरूमदारा स्थित रिनेसां कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रबन्धन ने विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ मिलकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसई व द जॉन शील्ड रोबटस् दिव्यांग विद्यार्थियों को समर्पित विद्यालय के परिसर में छायादार व सजावटी पौधे रोपकर पर्यावरण और हरियाली के सन्देश को अंगीकार किया। बाद में रिनेसां परिवार ने साईकिल व पैदल रैली निकालकर प्रदूषण नियंत्रण व स्वास्थवर्धक जीवनचर्या अपनाने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया। रैली बसई, पीरूमदारा बाजार व गुमानपुर आदि स्थानों से निकाली गयी और स्थानीय जनता में आकर्षण व उत्सुकता का केन्द्र रही |
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक आलोक गुसाईं ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यटन व्यवसाय देश व स्थानीय आर्थिकी की रीढ़ है साथ ही पर्यटन की समृद्धि हेतु स्वच्छ पर्यावरण व हरियाली की महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन चयन में डेस्टिनेशन की स्वच्छता व हरियाली एक प्रमुख कारक हैं, जो देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षित करता है। पर्यटक स्वच्छ और सुन्दर आबो-हवा वाले स्थानों पर बार-बार भ्रमण हेतु सदैव लालायित रहते है। गुसाईं ने कार्बेट नेशनल पार्क के प्राकृतिक सौन्दर्य और यहाँ आने वाले पर्यटकों की भरमार का उदाहरण देते हुए प्राकृतिक वातावरण के संरक्षण की भी अपील की, कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने यूनाईटेड नेशनस् वर्ल्ड टूरिज्म आग्रेनाईजेशन (यूएनडब्ल्यूटीओ) की स्थापना, उद्देश्य व क्रिया-कलापों के बारे में चर्चा करते हुए सउदी अरब के रियाद शहर में प्रस्तावित विश्व पर्यटन दिवस के वैश्विक समारोह के आयोजन, वर्ष 2023 के लिए निर्धारित थीम ग्रीन इनवेस्टमेंट व वहाँ होने वाले कार्यक्रमों आदि के बारे में जानकारी भी साझा की। वृक्षारोपण कार्यक्रम में रिनेसा कॉलेज परिवार ने फाईकस, गुलमोहर, अशोक आदि वृक्षों के पौधे रोपे, कार्यक्रम में राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसई की प्रधानाध्यापिका ऊषा पंत, निम्मी पंत, भगवती, धनेश्वरी नैनवाल व जेएसआर के प्रबन्धक संदीप रावत, रोहित जोशी, मयंक मैनाली, बिरेन्द्र सिंह रावत, तनुजा पाण्डे, अनीता गुसाई, ब्रजमोहन आदि शामिल रहे।

 

मां नंदा-सुनंदा के डोले की निकली भव्य शोभायात्रा, विदाई देने के लिए उमड़ पड़ा पूरा नग

अल्मोड़ा, नगर में मां नंदा-सुनंदा के डोले की भव्य शोभायात्रा निकली। मां नंदा-सुनंदा को विदाई देने के लिए पूरा नगर उमड़ पड़ा। नंदादेवी मंदिर परिसर मां के दर्शनों के लिए खचाखच भरा था। नगर के बाजारों में लोगों ने घर की छतों, बालकनी से मां के दर्शन किए। जगह-जगह महिलाओं ने डोले पर पुष्प वर्षा और अक्षत अर्पित कर मां नंदा-सुनंदा को भावभीनी विदाई दी। शोभा यात्रा में चंदवंशी युवराज नरेन्द्र चंद्र सिंह भी परिवार के सदस्यों के साथ शोभा यात्रा में शामिल रहे । डोला निकलने के साथ ही सात दिनी नंदादेवी मेले का भी समापन हो गया है। बुधवार को प्रसिद्ध नंदादेवी मंदिर परिसर से मां नंदा-सुनंदा के डोले की शोभा यात्रा निकली, इससे पूर्व मंदिर में मां नंदा-सुनंदा की आरती की गई। शाम 4:15 बजे शंख ध्वनि के साथ डोले की शोभा यात्रा निकली। डोला नंदादेवी बाजार, माल रोड होते हुए जीजीआईसी परिसर के निकट स्थित मां भगवती मंदिर के सामने माल रोड पर रोका गया। परंपरा के अनुसार यहां से नंदा सुनंदा को मंदिर के दर्शन कराए गए। इस भगवती मंदिर को मां नंदा सुनंदा का मायका भी कहा जाता है। नंदा-सुनंदा को मायके के दर्शन कराकर शोभा यात्रा माल रोड से सीढ़ी बाजार, कचहरी बाजार, जौहरी बाजार, गंगोला मोहल्ला, थाना बाजार, पल्टन बाजार, सर्किट हाउस होते हुए दुगालखोला स्थित नौले पर पहुंची। विधि-विधान से मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। शोभा यात्रा में शामिल लोग मां नंदा-सुनंदा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। मां नंदा-सुनंदा को विदाई देने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा।
ये लोग रहे मौजूद
मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मुख्य संयोजक और सचिव मनोज सनवाल, मुख्य सांस्कृतिक संयोजक तारा चंद्र जोशी, डा. निर्मल जोशी, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल,पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, कैलाश गुरुरानी, मेला कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट, मंदिर व्यवस्थापक नरेंद्र वर्मा, मंदिर सह व्यवस्थापक एलके पंत, जिला सह संयोजक अर्जुन सिंह बिष्ट, राजकुमार बिष्ट, मीडिया प्रभारी अमरनाथ सिंह नेगी, सह संयोजक सांस्कृतिक परितोष जोशी, कुलदीप मेर, अमित शाह मोनू, महेंद्र बिष्ट, हिमांशु परगई ,वैभव पांडे, कमलेश पांडे, संयोजक मूर्ति निर्माण रवि गोयल, पूर्व सभासद अशोक पांडे समेत कई लोग मौजूद थे।
विदाई देते भावुक हुई मातृ शक्ति
अल्मोड़ा। मां नंदा सुनंदा के मायके से विदाई के समय डोले यात्रा में शामिल महिलाएं भावुक हो गई। शोभा यात्रा में महिलाओं ने काफी संख्या में हिस्सा लिया।

चंदवंशज और राजपुरोहित परिवार ने की मां नंदा सुनंदा की पूजा

अल्मोड़ा, ड्योलीपोखर में चंद वंशज और राजपुरोहित परिवार ने मां नंदा-सुनंदा की पूजा अर्चना की। चंद वंशज पुत्रवधु कामाक्षी सिंह समेत राजपुरोहित परिवार के दिनेश पंत, विजय पंत, हेमा पंत, हेमा पांडे, विनोद पांडे, दीप पांडे, आदित्य पंत, जय श्री पांडे, दीप श्री पांडे, गर्वित पांडे आदि ने मां नंदा-सुनंदा की आरती उतार कर सुख शांति की कामना की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments