Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Now"आओ सुधारें बचपन निखारें देश का भविष्य हम"

“आओ सुधारें बचपन निखारें देश का भविष्य हम”

महात्मा गांधी की जयंती पर डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार तथा बी.एम. डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार के विद्यार्थियों ने लगाई दौड़*

हरिद्वार (कुलभूषण ) डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार तथा बी.एम. डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से”रन फॉर डीएवी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सभी विद्यार्थी व शिक्षक गण प्रातः 5:30 बजे बीएचईल (भेल) रानीपुर हरिद्वार के स्टेडियम में एकत्र हुए जहां सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिनेश चंद्र शास्त्री, कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय, का बी.एम. डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार की प्रधानाचार्या श्रीमती लीना भाटिया तथा डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार की सुपरवाइजरी हेड श्रीमती कुसुम बाला त्यागी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा-“आप देश के भावी युवा हैं
सभी बच्चों को दौड़ते रहना चाहिए , आपमें मिल्खा सिंह की भावना आनी चाहिए। दौड़ स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए आवश्यक है।”
कार्यक्रम में लगभग 400 विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया, जिसमें छात्र और छात्राएं दोनों शामिल थे। दौड़ का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा झंडा दिखाकर किया गया। दौड़ बीएचईल (भेल) रानीपुर हरिद्वार के स्टेडियम से आरंभ होकर गांधी पार्क आजाद भगत सिंह चौक के पास समाप्त हुई। दौड़ की दूरी 5 किलोमीटर थी।
विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, साथ ही महात्मा गांधी के विचारों को प्रसारित करना था। विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं। जिसमें विद्यार्थियों की सुरक्षा, पानी, फर्स्टएड और एंबुलेंस की भी व्यवस्था थी। मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ आरती बहल इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
आज के विद्यार्थी कल के युवा हैं और देश का भविष्य हैं। ये स्वस्थ होगें तभी देश स्वस्थ होगा। गांधी जी ने कहा है- स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का निवास होता है।
कार्यक्रम के अंत में बी.एम.डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार की प्रधानाचार्या श्रीमती लीना भाटिया तथा डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार की सुपरवाइजरी हेड कुसुम बाला त्यागी ने सभी अभिभावकों,विद्यार्थियों और शिक्षक गणों का धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम की सफलता में प्रधानाचार्य लीना भाटिया सुपरवाइजरी हेड श्रीमती कुसुम बाला त्यागी, सीनियर विंग इंचार्ज श्री एस.के. कपिल, खेल विभाग अध्यक्ष श्री कमल पंत, एकेडमिक इंचार्ज श्रीमती प्रतिभा शर्मा तथा विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा।
श्रीमती सोनिया त्यागी और श्रीमती मनजीत कौर ने बखूबी कार्यक्रम का संचालन किया।
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक अद्भुत अनुभव था और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करने में मददगार साबित होगा।

 

जिला महानगर कांग्रेस कमेटी व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ द्वारा गांधी और शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार (कुलभूषण ) जिला महानगर कांग्रेस कमेटी व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ द्वारा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर अपर रोड़ स्थित शहीद पार्क में पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को साम्राज्यवादी ताकतों से आजादी दिलाई और लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन हमें सादगी और नैतिकता की प्रेरणा देता है,
पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग संतोष चौहान और महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हम सत्य, अहिंसा और नैतिकता को अपने जीवन में आत्मसात करें,
विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस तुषार कपिल और एन एस यू आई अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा ने कहा कि गांधी जी ने अपने सिद्धांतों से यह प्रेरणा दी कि सच्ची खुशी तब मिलती है,जब आप जो सोचते हैं,जो कहते हैं और जो करते हैं, उनमें तालमेल हो,
युवा नेता वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी ने कहा कि गांधी जी ने पूंजीवादी व्यवस्था से देश को गुलामी की जंजीरों से आजादी दिलाई और लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर पूरे देश को एकसूत्र में पिरोने का काम किया,
गोष्ठी को संबोधित करते हुए निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा का गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से हम यह संकल्प लें कि समाज में जहां भी जुल्म और अन्याय हो उसके खिलाफ अहिंसा के माध्यम से संघर्ष करने का काम करें,
गोष्ठी की अध्यक्षता सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक ने की और मुख्य रूप से स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी मुकेश त्यागी, नोनू बेरी,राजन कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, वीरेंद्र भारद्वाज, महेंद्र गुप्ता,निवर्तमान पार्षद सुहैल कुरैशी, मेहरबान खान,मनोज जाटव,शौकत अली चीचू, इरफान कुरैशी,करन सिंह राणा, विकास सिंह, प्रहलाद सिंह, सुभद्रा अग्रवाल,अजय गिरी,अजय कुमार, विकास गुप्ता, महेंद्र भट्ट, रितेश पाण्डेय आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

 

राम राज्य नफरत और हिंसा से नहीं प्यार से ही आएगा राव आफाक अली

हरिद्वार (कुलभूषण ) नवोदय नगर में श्री रामलीला के मंचन पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष राव अफाक अली ने शिरकत की जहां पर रामलीला के मंच पर राजा जनक के धर्मगुरु ने राज्य में पढ़ रहे आकाल एवम भूकमरी के उपाय हेतु राजा जनक को कहां की आप सोने का हल चलाओ तो राजा जनक और उनकी रानी ने सोने का हल चलाया उसी समय धरती मे हल्के आगे,एक विचित्र वस्तु आ गई जिसे खोलकर देखा तो उसमें एक बहुत सुंदर कन्या निकली तो राजा जनक के गुरु ने कहा कि यह ईश्वर का आपको वरदान है समय और सभी ग्रहों के अनुकूल इसका नाम जगत जननी सीता रखो
तभी राज्य में आकाल खत्म हो गया और फसले लेलाहलाने लगी और राज्य खुशहाल हो गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राव आफाक अली का संरक्षक मंडल के समाजसेवी कुंवर सिंह बिष्ट राकेश राजपूत, अतोल सिंह गोसाई, व मंच के अध्यक्ष एमडी शर्मा, संदीप शुक्ला, राजेश कंसल, जयकिशन न्यूली, सुनील नैनवाल , शान सिंह रावत, कृष्ण यादव , अतुल नेगी , वाशु नोडियाल, रवि गुप्ता, प्रेम रावत , सलेश यादव , हेमंत शर्मा , राकेश शर्मा, विनय सिंह, अमित अवस्थी, त्रिलोक सिंह बिष्ट, विजय पाल रावत , राजीव कठेत, विक्रांत त्यागी , राकेश मिश्रा, आरएन मिश्रा , चंद्रमणि राय, नीरज सैनी , अवतार सेमवाल, अंकुर त्यागी , एड गौरव शर्मा , वीरेंद्र शुक्ला , उपेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा , रामजीत पटेल , संजीव यादव , ज्ञानेंद्र उसवाहा, राजेश प्रजापति, सोनू कुमार, गणेश मेहरा, श्रीकांत पाठक आदि आयाजोको ने श्री राव आफाक अली व श्रीमती पूनम नेगी को पटका एवम, शील्ड देकर सम्मानित किया राव आफाक अली ने कहा कि हिंसा और नफरत से राम राज्य की कामना नही की जा सकती, सदभावना समानता प्यार और भाईचारे से ही भारत में रामराज्य स्थापित किया जा सकता है किसी को मारपीट करके जय श्री राम कहलवाना अधर्म है इसलिए धर्म की जीत और अधर्म का नास कहा जाता है ,भारत वासियों को मिलजुलकर ही देश को दुनिया में नंबर वन बनाना है और रामराज्य को लाना है
अल्लामा इकबाल ने श्रीराम को इमामे हिन्द कहा था , इसलिए श्रीराम सिर्फ हिंदुओ के नही सभी हिंदुस्तानियों के है राव आफाक अली ने कहा की मेरा डीएनए श्री राम का है और मेरा दीन मोहम्मदी है
हमारे मुहम्मद मुस्तफा सल्लालाहू अलाहै वसल्लम रहमतुल्लील आलामीन है जो सबके है
इसीलिए अपने बच्चों को यही शिक्षा दो की सभी धर्मो का आदर एवं सम्मान करें सनातनी धर्म वाले पूजा करें और मुसलमान नमाज पढ़े लेकिन ईश्वर अल्लाह सबका एक ही है कोई मंदिर में बैठकर उससे प्रार्थना करता है तो कोई मस्जिद में बैठकर उससे दुआ करता है अगर ईश्वर अल्लाह सिर्फ हिंदुओं के होते हैं तो सारी दुनिया हिंदू होती अगर अल्लाह सिर्फ मुसलमान के होते हैं तो सारी दुनिया मुसलमान होती इसलिए हर समाज हर कौम हर भाषा व दुनिया के हर कोने में ईश्वर/अल्लाह ने अपने मैसेंजर उतारे हैं जिन्होंने इंसानियत को ही सबसे बड़ी इबादत बताया
इसलिए श्री राम के जीवन को जियो तो त्याग तपस्या और बलिदान सेवा सुरक्षा और सद्भावना जीवन में आ जाएगी तो राम राज्य की स्थापना स्वतेः ही हो जाएगी इस अवसर पर राव आफाक अली के साथ राव मुन्ना फाइक राणा, यावर अली एडवोकेट , आदि ने भी श्री राम लीला मे शिरकत की।

 

श्री कश्यप समाज आश्रम का 34 वा अखिल भारतीय सम्मेलन धूमधाम से हुआ सम्पन्न

हरिद्वार। श्री कश्यप समाज आश्रम का 34 वा अखिल भारतीय सम्मेलन महर्षि कश्यप वाटिका निकट ऋषिकुल मैदान में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता शिवम कश्यप लक्सर एवं मुख्य अतिथि रामकुमार कश्यप एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट व कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह कश्यप संयोजक मछुआरा प्रकोष्ठ उत्तराखंड ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।2 अक्टूबर को श्री कश्यप समाज आश्रम पिछले 34 वर्षों से निरंतर इस सम्मेलन का आयोजन करता चला आ रहा है, जिसमें कश्यप समाज के वरिष्ठ जनों को समाज के उत्थान के लिए अपना मूल्य योगदान देने पर सम्मानित किया गया एवं कश्यप समाज की नवीनतम पीढ़ी मेधावी 10वीं और 12वीं में प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एड.रामकुमार कश्यप ने कहा कि देश के उत्थान में कश्यप समाज की अहम भूमिका है कश्यप समाज ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक अपनी देशहित में अहम भूमिका निभाई हैं।उन्होंने कहा कि कश्यप समाज को शिक्षा और चिकित्सा के साथ साथ राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ करनी होगी।आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के साथ संस्कारवान बनना होगा।सम्मेलन के उद्घाटनकर्ता शिवम कश्यप सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा हरिद्वार मुख्य अतिथि रामकुमार कश्यप एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया अध्यक्षता महेंद्र सिंह कश्यप संयोजक मछुआरा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक व संस्थापक किरण पाल कश्यप चतर सिंह कश्यप वरिष्ठ संस्थापक व संरक्षक पाल सिंह कश्यप, उषेंद्र कश्यप,कंचन कश्यप हल्द्वानी, राजा राम कश्यप,अरविंद कश्यप रुड़की,महावीर कश्यप,नाथू सिंह कश्यप,मूलचंद कश्यप राजस्थान, राम सिंह कश्यप प्रधान, बाबूराम कश्यप कनखल संस्था के अध्यक्ष बुध सिंह कश्यप,कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप,महामंत्री जुगेंद्र कश्यप, कोषाध्यक्ष सुमेर चांद कश्यप,राजबीर कश्यप दबकी सुनील कश्यप, पप्पन कश्यप,ग्रेस कश्यप नाग सिंह कश्यप रवि कश्यप भेल सतेंद्र वर्मा स्वराज सिंह कश्यप मान सिंह कश्यप शोभना कश्यप प्रभाकर कश्यप आदि मौजूद रहे।

 

एक प्रमुख त्यौहार है जो असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है- रेखा नेगी

हरिद्वार।  राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति ट्रस्ट की राष्ट्रीय सचिव रेखा नेगी ने 03 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्र पर बोलते हुए कहा कि नवरात्रि हिंदू धर्म के लोगों द्वारा मनाए जाने वाले त्यौहार में से एक प्रमुख त्यौहार है जो असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। नवरात्रि साल में चार बार आती है- चैत्र, आषाढ़, अश्विन और माघ के महीनों में। लेकिन मुख्य रूप से चैत्र और आश्विन महीने की नवरात्रि लोकप्रिय है। नवरात्रि पवित्रता, शक्ति और दिव्यता का प्रतीक हैं। ‘नवरात्रि’ शब्द का अर्थ है ‘नौ रातें’। यह वर्ष का सबसे लंबा हिंदू त्योहार है, जो नौ रातों और दस दिनों तक चलता है। नवरात्रों के दौरान, नौ अलग-अलग दिनों में देवी शक्ति के नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के नौ दिन तक मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। नवरात्रि सिर्फ एक धार्मिक त्योहार नहीं है बल्कि यह एक सांस्कृतिक उत्सव है जो लोगों को एकजुट करता है और खुशी और सकारात्मकता फैलाता है। यह एकता, विविधता और सहनशीलता के मूल्यों को बढ़ावा देता है और हमें बुराई और अन्याय के खिलाफ लड़ने की जरूरत को याद दिलाता है।
उन्होने बताया कि जिस प्रकार हर त्यौहार को मनाने के पीछे कोई न कोई कथा (कहानी) होती है वैसे ही नवरात्रि मनाने के पीछे भी कई कहानियां प्रचलित हैं जिसमें से एक कहानी महिषासुर नाम के राक्षस से जुड़ी हुई। महिषासुर नाम का राक्षस था जिसने सूर्य ,अग्नि, वायु व विभिन्न देवताओं पर आक्रमण कर उन सबके सिंहासन छीन लिए थे महिषासुर के अत्याचारों से परेशान होकर सभी देवताओं ने मां दुर्गा से प्रार्थना कि मां दुर्गा उनको महिषासुर नाम के राक्षस के प्रकोप से बचाएं। अतः देवताओं की पुकार सुन मां दुर्गा ने महिषासुर से युद्ध करना शुरू किया यह युद्ध 9 दिनों तक चला अंत में महिषासुर नामक बुराई की हार हुई तथा मां दुर्गा नामक अच्छाई की जीत हुई ।
नवरात्रि साधना का मुख्य उद्देश्य हमारे अंदर की पशुता को बिंदु रूप कर विराट देवत्व की प्रतिस्थापना है। इस त्यौहार को मनाने के लिए ना सिर्फ बड़े अपितु बच्चे भी बहुत उत्साहित रहते हैं| अतः हमें साफ व सच्चे दिल से मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए तथा उनसे सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करनी चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments