Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowठांगर गांव में सात साल के बच्चे पर गुलदार ने किया आत्मघाती...

ठांगर गांव में सात साल के बच्चे पर गुलदार ने किया आत्मघाती हमला, बच्चे की हालत गंभीर

पौड़ी, विकासखंड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर पो बाडियूं के निवासी मोहन सिंह के बेटे कार्तिक कुमार पर गुलदार ने सुबह सात बजे आत्मघाती हमला कर दिया। ताऊ कुलदीप ने गुलदार के जबड़े से कार्तिक को छुड़ाया। कार्तिक को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, सतपुली में फर्स्ट एड के बाद एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया जा रहा है।
शनिवार सुबह कार्तिक और उसकी छोटी बहन चार वर्षीय माही शौचालय गये थे, तभी गुलदार ने अचानक कार्तिक पर हमला कर दिया। पिता मोहन सिंह अपनी दैनिक दिनचर्या से मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। वह घर पर नहीं थे। मोहन सिंह का शौचालय नहीं है वह शौच के लिए घर से बाहर जाते हैं। कार्तिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि वन विभाग गुलदार को पकड़ कर एक जगह से दूसरी जगह छोड़ देते हैं, जिससे गुलदार जगह-जगह आत्मघाती हमला कर देते हैं।

 

पुलिस ने 10 हजार की ईनामी गैंग लीडर को धर दबोचा, पूर्व में भी हो चुकी थी दो गिरफ्तारी10 हजार की ईनामी गैंग लीडर को पुलिस ने धर दबोचा – India Times Group

कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल में दिन- दहाड़े तीन अज्ञात महिलाओं ने कोटद्वार निवासी वादिनी कांति देवी के गले से 2 सोने की चेन पर झपटा मार दिया, और मौके पर फरार हो गई। पुलिस ने इस अपराध में लिफ्त दो महिलाओं की पहले ही गिरफ्तारी कर ली थी। पूरे मामले में शामिल मुख्य महिला सोनी जो फरार चल रही थी,आखिरकार पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिल गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन के साथ हुयी इस लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें पूर्व में 02 अभियुक्ताओं पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर किया जा चुका था व फरार चल रही मुख्य अभियुक्ता की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था लेकिन अभियुक्ता शातिर किस्म की होने के कारण लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बच रही थी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा अभियुक्ता की गिरफ्तारी पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
पौड़ी पुलिस द्वारा पुनःकुशल रणनीति बनाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सर्विलांस, मुखबीर आदि की मदद से पतारसी-सुरागरसी कर विभिन्न प्रदेशों में दबिश देने के फलस्वरुप उपरोक्त अभियोग में संलिप्त और ईनामी अभियुक्ता सोनी पत्नी आनंद को अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम/पता अभियुक्ता
सोनी देवी (उम्र -35 वर्ष) पत्नी आनंद, निवासी- ग्राम खेलडी, सर्वेश्वर नगर, दौसा, राजस्थान।

 

स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे शहर का किया बंटाधार, सारी मुख्य सड़कें गड्ढों में तब्दील : धस्माना

“स्मार्ट सिटी के नाम पर किया कई सौ करोड़ का घोटाला”

देहरादून, उत्तराखंड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज राजधानी देहरादून में गड्ढों में सड़क और सड़कों में गड्ढे अभियान की शुरुआत रायपुर विधानसभा के सहस्त्रधारा रोड से शुरू किया।

श्री धस्माना ने अपने अभियान की शुरुआत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की घोषणा उसके अध्यक्ष के रुप में नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा व सी ई ओ जिलाधिकारी देहरादून के द्वारा पिछले पांच वर्षों में देहरादून महानगर में सड़कों की खुदाई, सीवर लाइन, पानी लाइन, फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, सौंदर्यकरण के तहत विभिन्न मार्गों पे लैंप पोस्ट, कई जगहों पर पौधारोपण, मुख्य बाजारों पर दुकानों के साइन बोर्ड एक रूप करने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट में हजारों करोड़ रुपया खर्च कर आज जब दो माह पूर्व जिलाधिकारी देहरदून द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को पूरा होने की घोषणा के साथ यह ऐलान किया कि देहरादून अब स्मार्ट बन चुका है तब स्मार्ट हुए देहरादून की सड़कों का क्या हाल है आज भी उसकी तस्वीर देहरादून की जागरूक जनता के सामने रखना जरूरी हो गया है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम में कई सौ करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है जो आज शहर की दुर्दशा देख कर साफ पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि वे देहरादून के सभी प्रमुख मार्गों का हाल जनता के सामने रखेंगे जिसकी शुरुआत आज की जा रही है। श्री धस्माना ने सहस्त्रधारा रोड के रायपुर रोड चौक से नालापनी चौक होते हुए ऋषिनगर आनंद विहार चौक तक की सड़क और आगे आईटी पार्क तक की सड़क की दुर्दशा दिखाते हुए स्थानीय व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों से बात की। ऋषिनगर आनंद विहार चौक पर दुकानदार अरविंद ने श्री धस्माना को शिकायत करते हुए कहा कि पिछले साढ़े तीन साल से पूरी सड़क खोद रखी है, कभी पी डब्लू डी सड़क खोदती है तो कभी जल संस्थान वाले तो कभी टेलीफोन वाले तो कभी नगर निगम किंतु आज साढ़े तीन साल बाद भी सड़क की दुर्दशा आपके सामने है।

उन्होंने कहा कि आए दिन इस चौराहे पर कोई ना कोई दुर्घटना होती है, उन्होंने कहा कि बारिश में यह नहीं पता चलता कि सड़क है या नदी। इस बीच अनेक स्थानीय नागरिक व व्यापारी एकत्रित हो गए जिन्होंने कहा कि पिछले वर्ष चौड़ीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर जो पेड़ शिफ्ट किए थे वे सभी सूख गए हैं और जो पेड़ डिवाइडर पर लगाए थे वे भी तीसरी बार लगाने के बाद सूख गए हैं। श्री धस्माना को लोगों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने अनेक बार क्षेत्रीय पार्षदों , रायपुर विधायक व मेयर से सड़क की हालत की शिकायत की किंतु आज साढ़े तीन साल बाद भी सड़क की दशा नहीं सुधर पाई।

श्री धस्माना से लोगों ने उस स्थान पर भी स्थिति देखने का आग्रह किया जहां सहस्त्रधारा रोड के पेड़ों को शिफ्ट किया गया था । श्री धस्माना ने स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे पर पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेंगे और मुख्यमंत्री तक यहां की सड़कों की दुर्दशा को सुधारने की मांग करेंगे। श्री धस्माना के साथ श्री आदर्श सूद, श्री यामीन खान, श्री निहाल सिंह, श्री अनुज दत्त शर्मा, श्री सुदेश गुप्ता आदि स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments