Monday, November 25, 2024
HomeInternational'वामको' तूफान का कहर, 39 की मौत

‘वामको’ तूफान का कहर, 39 की मौत

मनीला: फिलीपीन में आए तूफान के कारण राजधानी में भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से आसपास के कई गांवों में मिट्टी और मलबा जमा हो गया है. इतना ही नहीं खबर है कि इस तूफान के कारण लगभग 39 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोगों को बचाया जा चुका है. हालांकि जलस्तर बहुत हद तक नीचे चला गया है.

आपको बता दे कि सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और जिन स्थानों पर जलस्तर अधिक है वहां सेना लोगों को बचा रही है. आपदा प्रतिक्रिया अधिकारियों के साथ हुई आपातकालीन बैठक में सेना प्रमुख जनरल गिल्बर्ट गैपे ने कहा कि बचाव कार्य में जल और थल दोनों पर चल सकने वाले सैन्य वाहनों का उपयोग किया गया है. जनरल गैपे ने कहा कि हम लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं और नुकसान की समीक्षा करने में सहायता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 39 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य लापता हैं. वामको नामक तूफान मनीला के उत्तर में बुलकन और पंपंगा प्रांतों के बीच बुधवार की रात और बृहस्पतिवार सुबह तक लगातार टकराया है.

तूफान के कारण बिजली के खंभे उखड़ गए और घरों को क्षति पहुंची है. इतना ही नहीं प्रभावित क्षेत्रों के साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. फिलीपीन की पुलिस ने कहा कि एक लाख से अधिक लोगों को बचाया गया जिसमें राजधानी क्षेत्र के 41,000 निवासी शामिल हैं. (सोर्स-भाषा)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments