Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandआध्यात्मिक जीवन जीने को छोड़ा घर, मध्य प्रदेश से पुलिस ने किया...

आध्यात्मिक जीवन जीने को छोड़ा घर, मध्य प्रदेश से पुलिस ने किया बरामद

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने दन्या से लापता व्यक्ति को मध्य प्रदेश से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। बीती 17 नवंबर को दन्या निवासी हरीश चन्द्र ने अपने पुत्र मोहन चन्द्र(43 वर्ष) के बिना बताए घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में थाना दन्या में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु काफी प्रयास करने के उपरांत सर्विलांस टीम की मदद से गुमशुदा व्यक्ति की लोकेशन बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश प्राप्त होने पर पुलिस टीम 02 दिसंबर को गुमशुदा के पिता को साथ लेकर बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश पहुंचकर गुमशुदा को काफी तलाश करने के उपरांत सर्विलांस टीम के सहयोग से 06 दिसंबर को गुमशुदा मोहन चन्द्र को बागेश्वर धाम से 20 किमी दूर ग्राम बमीठा, जिला छतरपुर, मध्यप्रदेश से सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा मोहन चन्द्र बाबा का रुप धारण कर एक पेड़ के नीचे ध्यान अवस्था में बैठा मिला। घर से बिना बताए इतनी दूर आने के बारे में पूछने पर बताया कि वह आत्म शांति के लिए यहाँ आ गया था। पुलिस टीम गुमशुदा को साथ लेकर 09 दिसंबर को थाना दन्या पहुंची जिसे बाद में आवश्यक कार्यवाही कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिस पर परिजनों द्वारा दन्या पुलिस की सराहना करते हुए  आभार व्यक्त किया गया। यहाँ पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक विरेन्द्र पाठक, हैड कांस्टेबल संजय कापड़ी तथा सर्विलांस सेल अल्मोड़ा से कांस्टेबल इन्द्र कुमार, बलवंत प्रसाद शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments