Saturday, January 18, 2025
HomeStatesUttarakhandनेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआं, उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखत्ता पहुंच कर आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गौला नदी के किनारे टूटे हुए तटबंधों का निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने प्रभावितों को आश्वासन देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया साथ ही राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी यहां अभी तक राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा आपदा पीड़ितों को कोई भी राहत के नाम पर अभी तक धनराशि नही दी गई है | राज्य सरकार द्वारा धरातल पर कोई भी कार्य नही किया जा रहा है, सिर्फ हवाई दौरे कर जनता को ठगने का कार्य किया जा रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार आपदा पीड़ितों को लेकर कितनी गंभीर है वही उन्होंने कहा कि आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा 38 घण्टे पूर्व सूचना के बाद भी राज्य सरकार आपदा को रोकने में कोई ठोस उपाय नही कर सकी |जिससे इतनी भीषण तबाही से कई लोगों के घर और जमीन तबाह हो गई है, राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह बच रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments