Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowकलयुगी पिता की हरकत...!, चार वर्षीय बेटी को बनाया हवस का शिकार,...

कलयुगी पिता की हरकत…!, चार वर्षीय बेटी को बनाया हवस का शिकार, पुलिस से बचने को गंगा में लगाई कूद

ऋषिकेश, कलयुगी बाप ने एक ऐसा कार्य किया कि हरकोई हदप्रद है, घटना ॠषिकेश के शीशमझाड़ी क्षेत्र की है, जहां मासूम के लिये पिता हैवानियत बनकर आया। उसने अपनी चार वर्षीय बेटी को हवस का शिकार बना डाला। पीडि़ता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए उसने गंगा में कूद लगा दी थी, जल पुलिस की मदद से उसे दबोचा गया।

मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के अनुसार घटना के वक्त बच्ची कमरे में अकेली थी, उसकी मां घर के आंगन में कपड़े धो रही थी। बच्ची की चीख पुकार सुनकर वह कमरे में गई तो पति की हरकत देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था। पत्नी को कमरे में आता देख वह फरार हो गया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीडि़ता की मां ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पीड़ि‍ता का एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में मेडिकल कराया गया। डाक्टरों के मुताबिक मेडिकल में बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपित की तलाश की जा रही थी, तभी वह शीशमझाड़ी के समीप गंगा में कूद गया। वह गंगा की धारा के साथ बहने लगा।

जल पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग दल ने त्रिवेणी घाट के पास उसे सुरक्षित नदी से बाहर निकालकर गिरफ्तार कर लिया, दुष्कर्म के आरोपित पिता को जब पुलिस ढूंढ रही थी तो वह बचने के लिए गंगा में कूद गया। पुलिस ने तत्काल आपदा प्रबंधन दल और जल पुलिस को इसकी सूचना दी। मुनिकीरेती की टीम गंगा में आरोपित को निकालने के लिए जब गंगा में पहुंची तो वह धारा के साथ बहने लगा। जल पुलिस की टीम में चंद्रभागा के समीप इस व्यक्ति को गंगा से बाहर निकाला और उसे कैलाश गेट पुलिस चौकी लाया गया। आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments