Monday, May 19, 2025
HomeTrending Now"प्लांट टिश्यू कल्चर, मशरूम स्पाॅन प्रोडक्शन एवं वर्मी कंपोस्ट" विषय पर प्रशिक्षण...

“प्लांट टिश्यू कल्चर, मशरूम स्पाॅन प्रोडक्शन एवं वर्मी कंपोस्ट” विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

देहरादून, उत्तराखंड़ विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा सीआईएमएस, देहरादून में स्थापित किए गए यूसर्क एग्रो इकोलॉजी इंटरप्रैन्योरशिप डेवलपमेंट सेन्टर के अंतर्गत सोमवार 28 अप्रैल को “प्लांट टिश्यू कल्चर, मशरूम स्पाॅन प्रोडक्शन एवं वर्मी कंपोस्ट” विषय पर साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सीआईएमएस, देहरादून के सभागार में किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत ने यूसर्क द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों और पहलों की जानकारी प्रतिभागियों के साथ साझा की। प्रोफेसर रावत ने बताया कि यह प्रशिक्षण हमारी पूर्व में आयोजित श्रृंखलाओं का ही एक भाग है जो आपकी सफलता और उज्ज्वल भविष्य के नए मार्ग प्रशस्त करेगा। मुझे विश्वास है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण आपके दृष्टिकोण का विस्तार करेंगे, आपकी सोच को व्यापक बनाएंगे, समस्याओं को देखने की नई समझ देंगे, और आपके कौशल का विकास करेंगे।
यूसर्क ने विगत चार वर्षों में 77 से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए हैं, और यह 78वां प्रशिक्षण है। हम उत्तराखंड राज्य में इस प्रकार के मुफ्त हैंड्स-ऑन प्रशिक्षणों के अग्रदूत रहे हैं। प्रोफेसर रावत ने बताया कि यूसर्क ने प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में 12 उद्यमिता विकास केंद्र भी स्थापित किए हैं।
यूसर्क द्वारा विज्ञान के मूल विषयों से लेकर उन्नत विज्ञान जैसे आणविक जीवविज्ञान, डीएनए अनुक्रमण और बायोइन्फॉर्मेटिक्स तक के प्रशिक्षण आयोजित कर रहे हैं। इन प्रशिक्षणों में 60% विद्यार्थी पहाड़ी क्षेत्रों से और 40% मैदानों से आते हैं। इसका उद्देश्य यह है कि जिन विद्यार्थियों के पास संसाधनों और अवसरों की कमी है, उन्हें प्राथमिकता दी जाए। अब तक यूसर्क ने लगभग 3600 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया है। आज भी, हमारे प्रशिक्षणों में लगभग 80% छात्राएँ और 20% छात्र हैं। यह इस बात का संकेत है कि लड़कियाँ भी चुनौतियों का सामना करते हुए शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बी.एल.जे. सरकारी पीजी कॉलेज, पुरोला, उत्तरकाशी से 7, डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून से 2, देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय से 7, दून विश्वविद्यालय से 4 प्रशिक्षणार्थी सहित कुल 20 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने अतिथियों एवं विभिन्न जनपदों से आए प्रशिक्षणार्थियों का कॉलेज परिसर में स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए यूसर्क का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एफआरआई, देहरादून की वैज्ञानिक डॉ. मोनिका चौहान ने प्रशिक्षुओं को प्लांट टिश्यू कल्चर, मशरूम स्पॉन उत्पादन एवं वर्मी कम्पोस्ट से संबंधित तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के प्रधानाचार्य डॉ. के. एस. नेगी, यूसर्क एग्रो इकोलॉजी इंटरप्रैन्योरशिप डेवलपमेंट सेन्टर सीआईएमएस एंड आर देहरादून के केन्द्र समन्वयक डॉ. रंजीत कुमार सिंह, सह सहमन्वयक डॉ. दीपिका विश्वास, कमल जोशी एवं सीआईएमएस के शिक्षक गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments