Tuesday, December 24, 2024
HomeTrending Nowबिना अवकाश मुख्यालय छोड़ने पर जिलाधिकारी ने दिये वेतन रोकने के आदेश

बिना अवकाश मुख्यालय छोड़ने पर जिलाधिकारी ने दिये वेतन रोकने के आदेश

(पहाड़ की आवाज़)
रुद्रप्रयाग – जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विना अवकाश अनुपस्थित रहने व समय रहते कार्य में शिथिलता बरतने के चलते अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ सहित ईओ रुद्रप्रयाग के वेतन रोकने के आदेश दिये है।
जनपद में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बैठक आहुत की गई थी। कूड़ा निस्तारण के लिए चयनित भूमि के संबंध में कृत कार्यवाही को लेकर जनपद के तीनों निकायों से जानकारी मांगी गई अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ के बैठक में उपस्थित न होने के कारण और बिना अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय से बाहर होने पर जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए। इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रुद्रप्रयाग द्वारा ट्रैचिंग ग्राउंड के संबंध में अभी तक भू-वैज्ञानिक रिपोर्ट प्रस्तुत न किए जाने एवं कार्य में शिथिलता बरतने के कारण उनके वेतन रोकने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए है। संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के लिए शहरी विकास विभाग को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि ट्रैचिंग ग्राउंड के लिए चिन्हित भूमि के हस्तांतरण के लिए जो भी आपत्तियां लगाई गई हैं इसके लिए संबंधित अधिकारियों के साथ एक सप्ताह में बैठक करते उनका निराकरण कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग में प्लास्टिक वेस्ट को उठाने के लिए उचित कार्यवाही एवं रणनीति तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्लान तैयार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने यात्रा रूट पर मैन पावर (श्रमिक संख्या) को भी बढ़ाने के निर्देश दिए तथा नगर पालिका व नगर पंचायतों को अपने-अपने क्षेत्रों में उचित कार्यवाही एवं प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सुलभ को भी इस अभियान में शामिल करने को कहा।
बैठक में जिलाधिकारी ने गंगा संरक्षण समिति से संबंधित अधिकारियों से गंगा को स्वच्छ रखने के लिए सीवर लाइनों व गंदे नालों को एसटीपी से टैंपिग सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निकाय क्षेत्रों में निर्मित घाटों में नियमित सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि हर माह में गंगा संरक्षण समिति के कार्यों की बैठक आयोजित की जाए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments