उत्तरकाशी, जनपद के सरनौल गांव के निकट भूस्खलन फिर सक्रिय हो गया है। इसके चलते शनिवार की रात्रि को ग्रामीण सो नहीं पाए। रविवार को गांव के सात परिवारों ने अपने पुश्तैनी मकान छोड़ दिए तथा स्कूल और गांव के पंचायत घर में शरण ली है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द विस्थापन की मांग की है, जिससे वह सुरक्षित स्थानों पर अपने मकान बना सकें। गौरतलब हो कि नौगांव ब्लाक के सरनौल गांव के निकट छंडारी तोक में भूस्खलन कई साल से सक्रिय है। 30 वर्ष पहले प्रशासन की ओर से विस्थापन की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी, जिसमें कुछ परिवार विस्थापित किए गए।
वर्तमान में गांव के सात परिवारों के लिए भूस्खलन सबसे अधिक खतरा बन गया है। कभी भी भूस्खलन से ग्रामीणों के पुश्तैनी मकान ध्वस्त हो सकते हैं। भूस्खलन सक्रिय होने की सूचना पर शनिवार को बड़कोट तहसील प्रशासन की टीम सरनौल गांव पहुंची थी, भूस्खलन का निरीक्षण करने के बाद प्रशासन की टीम ने खतरे की जद में आने वाले सात परिवारों को अपने मकान खाली करने की सलाह दी, जिसके बाद प्रभावित ग्रामीण प्रताप राणा के परिवार ने राजकीय इंटर कालेज सरनौल में शरण ली। गांव के प्रवीन राणा, तरवीन राणा और संजय राणा के परिवार ने गांव के पंचायत घर में शरण ली। उदय सिंह राणा, जबर सिंह राणा व चंदन सिंह राणा के परिवार ने प्राथमिक विद्यालय सरनौल में शरण ली। भूस्खलन से प्रभावित प्रवीन राणा ने बताया कि गांव में न तो भूस्खलन का निरीक्षण करने के लिए भूविज्ञानियों की टीम आई है और न ही प्रशासन की ओर से जरूरी सुविधाएं ही दी गई हैं। जिस पंचायत घर में उनके परिवार ने शरण ली है, उसकी हालत जर्जर है तथा पंचायत घर की छत टपक रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि 1990 के करीब प्रशासन ने ग्रामीणों को गांव के निकट बुटाधार, पुरोला ब्लाक के धुनगिरी, व विकानगर के निकट बादशाही बाग में विस्थापित करने की कवायद की थी। ग्रामीणों ने अपनी आजीविका खेतीबाड़ी व पशुपालन के कारण गांव नहीं छोड़ पाए। कुछ ग्रामीण गांव के निकट विस्थापित हुए लेकिन फिर से लगातार हो रहे भूस्खलन से ग्रामीणों के लिये समस्या बनी हुई है।
ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में लगी आजादी से स्वर्णिम भारत की यात्रा प्रदर्शनी
ऋषिकेश, देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इस कड़ी में ऋषिकेश पब्लिक स्कूल ने अनूठी प्रदर्शनी लगाई है। वर्ष 1947 में मिली आजादी से लेकर आजादी के अमृत महोत्सव तक की महत्वपूर्ण 75 घटना, उपलब्धियों और भारत के स्वर्णिम सफर को इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। छात्रों के लिए जहां यह प्रदर्शनी प्रेरणा का काम कर रही है, वहीं सभी देखने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव पर लगाई गई 75 प्रमुख घटनाओं पर आधारित प्रदर्शनी के उद्घाटरन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस भंडारी ने कहा कि यह प्रदर्शनी भारत के विकस, एकता, दृढ़संकल्प की स्वर्णिम यात्रा के विकास की तस्वीर है। यह ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी आने वाले दिनों में अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी दिखाई जाएगी। प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सन् 1947 से 2022 तक देश में घटित शिक्षा, कला, खेल, विज्ञान, सुरक्षा, सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों की महत्वपूर्ण 75 उपलब्धियों को संपूर्ण जानकारी के साथ माडल व चार्ट के जरिये प्रदर्शित किया है। जिसमें आजादी की सुबह, कश्मीर का विलय, 1950 में पहला परमाणु परीक्षण, 1983 में क्रिकेट विश्वकप की एतिहासिक जीत, 1965 में पाकिस्तान पर भारत की जीत, 2009 को आधार कार्ड योजना का आरंभ, मंगलयान मिशन, सर्जिकल स्ट्राइक, धारा-370 से लेकर कोविड काल और 2022 में प्रथम आदिवासी महिला के राष्ट्रपति बनने और कामनवेल्थ खेलों में भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या गीता वेदी व शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों की ओर से तैयार की गई यह प्रदर्शनी सभी को भा रही है। यही नहीं छात्र अपने माडल और चार्ट के विषय में गहनता के साथ जानकारी भी दे रहे हैं।
श्यामपुर क्षेत्र में बेहतर बनाई जाए यातायात व्यवस्था : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल
ऋषिकेश, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर पुलिस चौकी का बीती रविवार देर रात औचक निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि श्यामपुर फाटक पर सदैव जाम की स्थिति बनी रहती है, ट्रेन के संचालन न होने पर भी यहां अधिकांश जाम ही रहता है। उन्होंने चौकी इंचार्ज आदित्य सैनी को पुलिस के दो सिपाहियों को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए मौके पर तैनात रहने के निर्देश दिए। अग्रवाल ने क्षेत्र में रात्रि गश्त को लेकर जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि रात्रि में बेवजह घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए। जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों की तलाशी लेकर उनसे पूछताछ भी की जाए। उन्होंने कहा कि वाहन चोरी की शिकायतें ज्यादा आ रही है इसलिए क्षेत्र में कानून व्यवस्था दुरुस्त की जाए। कहा कि क्षेत्र में निवासरत प्रत्येक नागरिक का ब्यौरा रखा जाए साथ ही किरायेदारों का सत्यापन भी किया जाए। उन्होंने चौकी प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नशे की जद में आ रहे युवाओं की काउंसलिंग करवा कर उन्हें इसके दुष्परिणाम बताएं जाएं।
रामगढ़ पहुंच विधायक पुंडीर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण
विकासनगर(देहरादून), सहसपुर ब्लाक के रामगढ़ में नालियों के चोक होने पर जंगल की ओर से आने वाले बरसाती नाले का पानी आबादी क्षेत्र में घुस रहा है। समस्या का संज्ञान लेने विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर विधायक ने अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश दिए। रामगढ़ गांव में जंगल से आ रहे बरसाती नाले का पानी सीधे आबादी क्षेत्र में घुस रहा है। गांव की नालियां चोक होने की वजह से पानी घरों में घुस रहा है। ग्रामीणों के घरों के पास जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। विगत कुछ दिनों में हुई बरसात से ग्रामवासियों को इस समस्या से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जब ग्रामीणों ने यह समस्या विधायक सहदेव सिंह पुंडीर को बताई तो उन्होंने लोनिवि अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक ने ग्रामवासियों की समस्या को सुनते ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तुरंत नालियों की सफाई कराने, क्षतिग्रस्त नालियों के निर्माण के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि अब बरसाती नाले का पानी पुनः आबादी क्षेत्र में नहीं घुसना चाहिए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शक्ति सिंह, मुकेश, संजय पयाल, संगीता चौहान, आशाराम पंत, हिमांशु जखमोला, बांकाराम ठाकुर आदि मौजूद रहे |
Recent Comments