जोशीमठ, चमोली जनपद के जोशीमठ में हेलंग के पास टीएचडीसी की विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की डेम साइट पर शनिवार दोपहर भूस्खलन की घटना में आठ मजदूर घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि घटना के समय डेम साइट पर 12 मजदूर काम कर रहे थे, जबकि परियोजना के विभिन्न हिस्सों में 40-50 मजदूर मौजूद थे। घायलों में से चार का उपचार टीएचडीसी चिकित्सालय में चल रहा है, दो गंभीर घायलों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल, पीपलकोटी में भर्ती किया गया है, और एक अन्य गंभीर घायल को मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर रेफर किया गया है। एक मजदूर का पीपलकोटी में प्लास्टर किया जा रहा है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन और टीएचडीसी प्रबंधन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Recent Comments