Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowलालकुआँ : सफाईकर्मियों ने मांगों को लेकर की हड़ताल, वार्ता के बाद...

लालकुआँ : सफाईकर्मियों ने मांगों को लेकर की हड़ताल, वार्ता के बाद धरना किया समाप्त

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, नगर पंचायत लालकुआँ में ठेका सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर आज कार्य बहिष्कार करते हुए सफाई व्यवस्था ठप करते हुए नगर पंचायत कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जिसके बाद चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी ने काफी देर तक आक्रोशित सफाई कर्मियों को समझाने का प्रयास किया, दिनभर चले घटनाक्रम के बाद आखिरकार सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करते हुए कार्य शुरू कर दिया ।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ठेकेदार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि लम्बे समय से सफाई कर्मचारियों को मानदेय और एरियर का भुगतान नही किया जा रहा है | यही नही वर्षो से कार्यरत सफाई कर्मियों को अभी तक संविदा पर नियुक्त नही किया जा रहा है, जबकि उनके बाद आये कर्मचारियों को संविदा पर नियुक्त कर दिया है ।
इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल ने कहा कि कोरोना महामारी में सफाई कर्मियो को हड़ताल करने का कोई भी अधिकार नही है अगले जून माह तक इनकी जायज मांगों का समाधान कर दिया जायेगा, जिसके लिये नगर पंचायत प्रतिबद्ध है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments