Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowमकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान खाक

मकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान खाक

पिथौरागढ़। डीडीहाट स्थित चौबाटी क्षेत्र में एक मकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। अब पीड़ित परिवार ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। सुबह सात बजे चौबाटी स्थित मढ़ गांव निवासी कौस्तुबानंद जोशी के मकान में अचानक आग लग गई। घटना के समय मकान के अंदर उनकी मां 87 वर्षीय बसंती देवी मौजूद थीं। मकान से धुंआ उठता देख वह बाहर आईं।

चीख-पुकार पहुंचे लोगों ने पानी डालकर बुझाने की कोशिश की। बल्लियों व तख्तों के आग पकड़ लेने से ऊंची लपटें उठने लगीं। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा मकान जलकर खाक हो गया। घर में रह रहे लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

इस घटना में घर में रखा रखे 12लाख के आभूषण सहित 20लाख का सामान आग की भेंट चढ़ गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। सूचना पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक ने क्षति का आकलन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments