देहरादून, कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के वरिष्ठ सदस्य एवं गंगोलीहाट के अग्रौन गांव रहने वाले सुरेश चंद्र पंत ने जल निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) पद पर कार्यभार संभाल लिया है। श्री पंत की प्रारंभिक शिक्षा गंगोलीहाट के ही पोखरी और तामानौली विद्यालय से हुई है। लखनऊ से सिविल अभियंत्रण में डिप्लोमा और डिग्री हासिल करने के बाद 1983 में इन्होंने जल निगम में सेवा प्रारंभ की तथा देहरादून, पौड़ी, चंबा, नैनीताल और रानीखेत में सेवा के उपरांत दून सर्किल में अधीक्षण अभियंता और गढ़वाल मंडल में मुख्य अभियंता के पद पर रहे हैं। वह दो वर्षों से मुख्य अभियंता मुख्यालय और नमामि गंगे के मुख्य अभियंता का भी कार्य देख रहे थे।
कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद ने सुरेश चंद्र पंत को जल निगम के एम डी बनने पर उनके आवास पर उनको बधाई व शुभकामनाएँ दी। श्री पंत बहुत सरल और जमीनी स्तर के व्यक्ति हैं यही कारण है कि वे आज इस मुकाम तक पहुंचे, श्री पंत उत्तराखंड के पहाड़ों से भली भांति परिचित हैं। मुख्य अभियंता के पद पर भी उत्तराखंड की पानी की समस्या के लिए बहुत अधिक कार्य किया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष कमल रजवार, महासचिव गोविंद पांडे जी डी जोशी ,एन डी जोशी,प्रकाश अवस्थी, एम एम पंत , विपिन पंत,उमेश भट्ट, दिनेश पांडे, तथा परिषद की कार्यकारिणी अनेक सदस्यों ने पंत जी को बधाई दी साथ ही मुख्यमंत्री धामी का आभार प्रकट किया कि उत्तराखंड के योग्य व कर्मठ व्यक्ति को एमडी बनाया ।
Recent Comments