Monday, February 24, 2025
HomeStatesUttarakhandकुंभ : धर्म ध्वजा के लिये छिद्दरवाला के जंगल में वृक्ष किये...

कुंभ : धर्म ध्वजा के लिये छिद्दरवाला के जंगल में वृक्ष किये गये चिन्हित

हरिद्वार 30 जनवरी (कुल भूषण)  मेलाधिकारी  हरिद्वार कुम्भ में अखाड़ों को उनकी धर्म ध्वजा के लिये लकड़ी उपलब्ध कराने की परम्परा के तहत छिद्दरवाला के जंगल में वृक्ष के चिह्नित करने की प्रक्रिया में शामिल हुये।
रावत ने इस अवसर पर कहा कि धर्म ध्वजा के लिये वृक्ष की निशानदेही हो गयी है।

इसको उचित समय पर जैसा हमें बताया जायेगा, आखाड़ांे की परम्परा का पालन करते हुये ध्वजा के लिये वृक्ष को पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसका प्रतीकात्मक महत्व बहुत ज्यादा है।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी  हरवीर सिंह, उप मेलाधिकारी  किशन सिंह नेगी सहित समस्त तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments