Saturday, January 18, 2025
HomeUncategorizedकुंभ मेला : पुलिस ने कम समय में किया 310 सीसीटीवी कैमरों...

कुंभ मेला : पुलिस ने कम समय में किया 310 सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन

हरिद्वार, कुंभ मेला पुलिस ने काफी कम समय में सर्विलांस सिस्टम के अंतर्गत जनपद हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में कुल 310 सीoसीoटीoवी कैमरों का अधिष्ठापन किया है l इसमें 278 फिक्स कैमरे हैं , जो एक जगह पर एक एंगल पर view देते हैं l इसके अतिरिक्त 22 PTZ कैमरों का अधिष्ठापन किया हैl जिनको आवश्यकता अनुसार ट्रैफिक मैनेजमेंट या किसी घटना के समय चारों तरफ घुमाया जा सकता है l

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का किया गया भरपूर उपयोग :

100 ऐसे कैमरे हैं l जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है l जिससे घाटों पर प्रवेश व निकास करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी,
उपरोक्त तकनीक के प्रयोग से भीड़ के दबाव बढ़ने पर मेला कंट्रोल रूम के माध्यम से नियंत्रण रखा जा सकेगाl
कुंभ मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर वाहनों के प्रवेश करने की संख्या भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कर प्राप्त होगी l कोविड-19 में फेस मास्क न पहनने वाले श्रद्धालुओं की पहचान कर संबंधित स्थान पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारी को बताया जाएगा l इसके अतिरिक्त पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के प्रबंधन हेतु इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा l

वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले का हुआ अधिष्ठापन :

शंकराचार्य चौक
सीoसीoआर चौक
ऋषि कुल
चमगादड़ टापू
शिव मूर्ति चौक

इस तकनीक का प्रयोग कर कुंभ मेला क्षेत्र में खोने वाले श्रद्धालुओं के बारे में डिस्प्ले किया जाएगा l जिसमें सभी सूचनाएं सहित उनका फोटोग्राफ भी अपलोड किया जाएगा l ताकि उनके परिजन मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर लगी इन डिस्प्ले पर देखकर अपने परिजनों के बारे में जान सकें l
कुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को शहर के ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में भी तकनीक का इस्तेमाल कर समय-समय पर अवगत कराया जाएगा l इसके अतिरिक्त शाही स्नान व अखाड़ों से संबंधित रूट प्लान व अन्य जानकारियां भी इस तकनीक के माध्यम से श्रद्धालुओं तक पहुंचाई जाएंगे l

ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन तकनीक का प्रयोग :;

भूपतवाला
जगजीतपुर
सीतापुर
सलेमपुर एवं 4.2

शहर में प्रवेश व निकास करने वाले वाहनों की नंबर प्लेट के बारे में जानने में भी आसानी होगी l इस तकनीक के तहत कुंभ मेला क्षेत्र के 05 प्रमुख स्थानों में 10 Camera एंट्री एग्जिट के दौरान वाहनों का नंबर सीधे कंट्रोल रूम को प्राप्त होगी l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments