Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowकुंभ मेला : गढ़वाल ओर कुमाऊँ की देव डोलियां 24 अप्रैल को...

कुंभ मेला : गढ़वाल ओर कुमाऊँ की देव डोलियां 24 अप्रैल को पहुँचेगी हरिद्वार, 25 को करेंगी स्नान

देव डोलियों के स्नान की समुचित व्यवस्था के लिए पर्यटन मंत्री ने मेलाधिकारी को दिए दिशा निर्देश

हरिद्वार ( कुल भूषण), राज्य के पर्यटन, संस्कृति, जलागम प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण मंत्री सतपाल महाराज ने कुम्भ मेले में देव डोलियों के स्नान के सम्बंध में मेलाधिकारी दीपक रावत व अन्य के साथ प्रेमनगर आश्रम में बैठक की। उन्होंने मेलाधिकारी दीपक रावत से कहा कि देव डोलियों के स्नान के लिए समुचित व्यवस्था कराएं। जिससे कुंभ के दौरान देव डोलियों के स्नान की परंपरा को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने बताया कि गढवाल व कुमाऊं से 24 अप्रैल को देव डोलियां ऋषिकेश होते हुये हरिद्वार पहुंचेंगी और 25 अप्रैल को गंगा स्नान करेंगी।

माननीय मंत्री  सतपाल महाराज ने बताया कि देव डोलियों के स्नान की परंपरा बहुत प्राचीन और उत्तराखंड की महत्वपूर्ण विरासत है। 150 देव डोलियां पूरे प्रदेश से कुम्भ में गंगा स्नान को हरिद्वार महाकुम्भ में आएंगी। इसको देखने के लिए आम जन में भी बहुत उत्साह रहता है। इसलिए अधिकारीगण देव डोलियों के स्नान के सम्बंधित सभी तैयारी व व्यवस्था समय रहते पूरी कर लें। बैठक में मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने देव डोलियों के स्नान का बेहतर प्रबंध कराने का भरोसा दिलाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments