देहरादून, रविवार को क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा महाराणा प्रताप भवन ननूरखेड़ा में नव वर्ष एवं मकर संक्रांति का त्यौहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम का उदघाटन मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर अशोक वर्धन सिंह तथा संकल्प शिक्षण एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रवि सिंह नेगी ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सभी को संक्रांति का प्रसाद खिचड़ी तथा गुड़ व तिल से बनी मिठाइयां गजक व रेवड़ियों का वितरण किया गया। इस मौके पर अशोक वर्धन सिंह तथा रवि सिंह नेगी ने मंच की ओर से सभी क्षेत्रवासियों व प्रदेशवासियों को नव वर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह तोमर, महेश रौथन, युवा प्रकोष्ठ महासचिव अंकित रौथन ने किया ।
संकल्प अध्यक्ष व मंच के केंद्रीय महामंत्री ठाकुर रवि सिंह नेगी एडवोकेट ने बताया कि हमारे पुराणों के अनुसार मकर संक्रांति मुख्य रूप से दान का त्यौहार है इस दिन व संपूर्ण माह, सूर्य पूजन के साथ तिल गुड़ व खिचड़ी के दान का बहुत महत्व है।
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा अशोक वर्धन सिंह, महेश रौथन , बुध सिंह रावत,सुरेंद्र सिंह तोमर, डॉ राजेंद्र सिंह नेगी सुरेंद्र सिंह चौहान संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील त्यागी, श्रीमती रंजना रावत, श्रीमती अनीता नेगी, श्रीमती अनीता राणावत, श्रीमती पुष्पा छेत्री, श्रीमती मीना मल, श्रीमती रीता रौथन, श्रीमती दिनेश्वरी नेगी, वश्रीमती मधु त्यागी आदि उपस्थित थे ।
Recent Comments