Friday, January 24, 2025
HomeStatesDelhiकोविड-19 : देश में दैनिक नये मामलों की संख्‍या में गिरावट, पिछले...

कोविड-19 : देश में दैनिक नये मामलों की संख्‍या में गिरावट, पिछले 24 घंटों में 16,504 पॉजिटिव मामले दर्ज

भारत में अब तक कुल 99.5 लाख रोगी ठीक हो गए हैं; वैश्विक रूप से यह संख्‍या सबसे अधिक है,पिछले 11 दिनों में 1 करोड़ लोगों की जांच की गई है

नई दिल्ली, देश में कोविड के दैनिक नये मामलों में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 16,504 नये मामले दर्ज हुए हैं।

दैनिक मामलों में गिरावट के कारण सक्रिय मामलों की संख्‍या में लगातार गिरावट सुनिश्चित हुई है। देश में आज सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 2,43,953 हो गई है। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्‍सेदारी संचयी मामलों की संख्‍या की केवल 2.36 प्रतिशत ही रह गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कुल सक्रिय मामलों में 3,267 गिरावट होने का पता चला है।

देश में अब तक परीक्षणों की संख्‍या कुल मिलाकर 17 करोड़ 50 लाख (17,56,35,761) से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों में 7,35,978 नमूनों की जांच की गई।

भारत के परीक्षण बुनियादी ढांचे में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। आज देश में 2,299 प्रयोगशालाएं कार्यरत हैं।

पिछले 11 दिनों में 1 करोड़ परीक्षण किये गये हैं। अधिक परीक्षणों के कारण पॉजिविटी दर घटकर 5.89 प्रतिशत हो गई है।

बड़ी संख्‍या में मरीजों के ठीक होने और दैनिक नये मामले कम होने के कारण भारत में कोविड के ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्‍या बढ़कर लगभग 1 करोड़ हो गई है। आज तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्‍या लगभग 99.5 लाख (99,46,867) हो गई है। इस कारण मरीजों के ठीक होने की दर 96.19 प्रतिशत हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 19,557 मरीज ठीक हुए हैं।

76.76 प्रतिशत ठीक हुए नये मरीज 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं।

केरल में एक दिन में सबसे अधिक 4,668 रोगी ठीक हुए हैं। महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल में एक दिन में क्रमश: 2,065 और 1,432 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं।

83.90 प्रतिशत नये मामले 10 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के हैं।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक संख्‍या में नये मामलों का पता चला है। राज्‍य में कोविड के 4,600 नये मरीज सामने आए हैं। महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल में कल क्रमश: 3,282 और 8,96 नये मामलों का पता चला है।

पिछले 24 घंटों के दौरान दैनिक मौत के 214 मामलों का पता चला है। दैनिक मौत के 77.57 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं।

दैनिक मौत के 16.35 प्रतिशत नये मामले महाराष्‍ट्र के हैं, राज्‍य में 35 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल और केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान क्रमश: 26 और 25 मौत के नये मामले दर्ज हुए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments