Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowकोविड-19 : सूचीबद्ध अस्पतालों को इमरजेंसी, मुख्य द्वार और रिसेप्शन पर चस्पा...

कोविड-19 : सूचीबद्ध अस्पतालों को इमरजेंसी, मुख्य द्वार और रिसेप्शन पर चस्पा करना होगा नोटिस

देहरादून, कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को असुविधा से बचने के लिये अब आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों को मुख्य द्वार, इमरजेंसी और रिसेप्शन पर नोटिस चस्पा करने के सख़्त निर्देश सरकार ने दिये हैं। इसमें अपनी सूचीबद्धता और योजना के तहत कोरोना के नि:शुल्क जानकारी उन्हें देनी होगी।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सभी अस्पतालों को इस बावत निर्देश जारी किए हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूणेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आयुष्मान भारत, अटल आयुष्मान उत्तराखंड और राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक कोरोना संक्रमित 1287 मरीजों को निजी अस्पतालों में उपचार दिया गया है। निजी अस्पतालों से कहा गया है कि वे योजना के लाभार्थियों को कोरोना का नि:शुल्क इलाज दें। प्राधिकरण एक सप्ताह के भीतर अस्पतालों को क्लेम का भुगतान कर रहा है।

अभी तक 11 सूचीबद्ध निजी चिकित्सालय 35 लाभार्थियों को 11 लाख 13 हजार 778 रुपये की धनराशि वापस लौटा चुके हैं। यह धनराशि पूर्व में आयुष्मान कार्ड प्रस्तुत करने पर भी लाभार्थियों से ली गई थी। उन्होंने कहा कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी सभी सूचीबद्ध अस्पतालों के संपर्क में हैं और वर्तमान में कोरोना के उपचार के लिए भर्ती होने वाले सभी कार्डधारकों को नि:शुल्क उपचार दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments