Sunday, January 5, 2025
HomeStatesUttarakhandकोविड-19 : उत्तराखंड़ में शनिवार को मिले 263 नए संक्रमित, सात की...

कोविड-19 : उत्तराखंड़ में शनिवार को मिले 263 नए संक्रमित, सात की मौत, दून में 73 संक्रमित मिले

देहरादून, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में सात मरीजों की मौत हुई और 263 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 91544 पहुँचा। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 13423 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 263 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कोविड जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमितों की रफ्तार धीमी पड़ी है।
देहरादून जिले में 73 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल में 65, हरिद्वार में 27, ऊधमसिंह नगर में 23, पिथौरागढ़ में 14, पौड़ी में 13, उत्तरकाशी में 11, टिहरी में नौ, चमोली में नौ, बागेश्वर में छह, रुद्रप्रयाग में पांच, अल्मोड़ा में चार और चंपावत जिले में चार संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में सात कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में तीन, एम्स ऋषिकेश में एक, दून मेडिकल कालेज में एक, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में एक, गौतम हास्पिटल रुद्रपुर में एक मरीज ने इलाज के दौरान दमतोड़ा, जबकि प्रदेश में अब तक 1522 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 463 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 84461 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4364 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक होने से प्रदेश की रिकवरी दर 92.26 प्रतिशत हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments