Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowकोटद्वार (बड़ी खबर): फर्जी कोरोना टेस्ट कर रही लैब का भंडाफोड़, डॉक्टर...

कोटद्वार (बड़ी खबर): फर्जी कोरोना टेस्ट कर रही लैब का भंडाफोड़, डॉक्टर गिरफ्तार

कोटद्वार, वाह रे इंसान, इस संकट की घड़ी में भी कालाबाजारी और हेराफेरी, सामने मौत का ताड़व देख कर भी जब कुछ इंसानी भेड़ियों के अंदर जरा सी भी इंसानियत नही जाग रही, पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड़ भी कोरोना संकट से गुजर रहा है, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए सरकार और प्रशासन हर गतिविधि पर नजर बनाये बैठी है। परन्तु कुछ लोग इस घड़ी में सिर्फ़ प रूपयों के पीछे भाग रहे हैं और नकली दवाई, नकली कोरोना रिपोर्ट का कारोबार कर रहे हैं |


ऐसा ही एक मामला कोटद्वार में सामने आया जहां पुलिस ने बुधवार को एक मरीज के साले की शिकायत पर कोटद्वार सीओ और सीआईयू टीम ने छापेमारी कर कोरोना टेस्ट के लिए अनाधिकृत माही लैब के डाक्टर के खिलाफ माहमारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लैब से एंटीजिन टेस्ट किट और बिल बुक को भी कब्जे में ले लिया है।

सीआईयू कोटद्वार के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि बुधवार को गाड़ीघाट निवासी सुनील रावत ने अपने साले पदमपुर निवासी हरीश नेगी का माही पैथोलॉजी लैब में एंटीजिन टेस्ट कराया था। लैब की ओर से उनसे इस टेस्ट के 900 रूपये लिये गये थे। इस संबंध में सुनील रावत ने कोटद्वार पुलिस को सूचना दी कि देवीरोड स्थित माही पैथोलाजी लैब में एंटीजिन टेस्ट के अधिक पैसे लिए जा रहे है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने एंटीजिन टेस्ट के रिकार्ड खंगाले तो वहां मरीजों का कोई रिकार्ड नहीं मिला। जांच में सत्यता पाते हुए पुलिस ने माही पैथोलॉजी लैब के संचालक शिवपुर निवासी डॉ. महिपाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने बताया कि देवीरोड स्थित माही पैथोलॉजी लैब कोरोना संबंधी किसी भी टेस्ट करने के लिए अधिकृत नहीं है। गाड़ीघाट निवासी सुनील रावत की शिकायत पर लैब संचालक के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस को सुनील रावत ने बताया है कि माही पैथोलॉजी लैब के संचालक ने उनसे 900 रूपये लिये हैं। जिस पर पुलिस की ओर से कार्यवाही की गई। यह टेस्ट अधिकृत लैब में लगभग 250 रूपये का होता है और हरीश नेगी से इस टेस्ट के 900 रूपये वसूले गये थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री जोशी ने बताया कि लैंब संचालक शिवपुर निवासी डॉ. महिपाल के खिलाफ माहमारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments