Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandकिशोरी अमोनकर की स्मृति में तृतीय सरस्वती साधना सम्मान का आयोजन, विभिन्न...

किशोरी अमोनकर की स्मृति में तृतीय सरस्वती साधना सम्मान का आयोजन, विभिन्न क्षेत्रों में 12 विद्वान हुये सम्मानित

देहरादून, पद्म विभूषण किशोरी अमोनकर जी की स्मृति में तृतीय सरस्वती साधना सम्मान का आयोजन कलाश्रेय एवं मूलाधार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन हुआ। कन्या गुरुकुल के सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस श्री सूर्यकांत धस्माना ने की।

विशिष्ट अतिथियों में विजय थपलियाल, केंद्रीय विद्यालय आई टी बी पी प्राचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव, विजय चौहान, रमेश सप्रू चीफ मूलाधार कॉपरेटिव आदि गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उद्देश्य संगीत साहित्य कला क्षेत्र के महान विद्वानों को उनको सरस्वती साधना सम्मान से सम्मानित करना रहा है इस वर्ष हिंदुस्तान भर से करीब 12 विद्वानों को यह सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कलाश्रेय उपाध्यक्ष श्री पीयूष निगम ने किया और कलाश्रेय अध्यक्ष श्री हिमांशु धर्मोड़ा ने बताया कि कलाश्रेय इसी तरह अपने उद्देश्यों को लेकर अटल रहेगा और भविष्य में और पूरे विश्व में शास्त्रीय संगीत और कला का प्रचार-प्रसार करता रहेगा। नव युवकों में शास्त्रीय संगीत और कला के प्रति सम्मान पैदा हो इस तरह यह कार्यक्रम जो विद्वानों की स्मृति में आयोजित किया गया इसी तरह हर साल होता रहेगा।
शिक्षा साहित्य, संगीत और कला क्षेत्र में जिन विभूतियों को सम्मानित किया गया उनमें
संगीत के लिए जन्मे पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट, ग्रैमी अवार्ड विजेता,पंडिता अनुराधा पाल, एस.के झा, पद्मश्री उमाकांत रामाकांत गुंडेचा, नरेंद्र सिंह नेगी, नंदकिशोर हटवाल, रामचंद्र भावसार, डॉक्टर शशी झा, डॉक्टर लालिमा वर्मा, कामता प्रसाद मिश्र, नदीम बरनी, अभिनव गोयल आदि को सम्मानित किया गया |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments