Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhand78 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारे...

78 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारे पंकज शर्मा को किया गिरफ्तार

देहरादून, इसी माह बीते 12 अप्रैल को दून के प्रेमनगर में 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बुजुर्ग महिला की हत्या पड़ोस में रहने वाले पंकज शर्मा उर्फ बंटी ने की थी। हत्यारे पंकज शर्मा को प्रेमनगर के दशहरा ग्राउंड के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने की। एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस माह कि 12 अप्रैल को फारेंस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट (एफआरआई) से रिटायर 78 वर्षीय मंजीत कौर घर पर मृत अवस्था में मिली थीं। उनका गला चाकू से रेता गया था। वे घर पर अकेली रहती थीं। मामले के खुलासे के लिए छह पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिसने सीसीटीवी की जांच की तो पाया कि एक संदिग्ध युवक मृतका के घर में गया था जिसके बाद पुलिस ने जानकारी एकत्रित करने के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने महिला की हत्या इसलिए कर दी थी क्योंकि उसने मंजीत कौर से रुपए उधार मांगे थे। लेकिन महिला ने उसे उधार देने से साफ इंकार कर दिया था। जिसके बाद उसने महिला की हत्या कर दी। फिल्हाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments