Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandन्याय की आस जगाएगा खड़गे का दौरा : देवभूमि उत्तराखंड़ से होगा...

न्याय की आस जगाएगा खड़गे का दौरा : देवभूमि उत्तराखंड़ से होगा लोकसभा चुनाव का शंखनाद : कांग्रेस

देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन महारा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदयाल पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, मीडिया प्रभारी डॉक्टर चयनिका उनियाल ने सामूहिक प्रेस वार्ता कर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के देहरादून बन्नू स्कूल ग्राउंड रेस कोर्स में 28 जनवरी को प्रस्तावित विराट कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए जन सामान्य का आह्वाहन करते हुए उसमें प्रतिभाग करने का निवेदन किया ।
पत्रकार वार्ता के दौरान बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने कहा कि यह उत्तराखंड कांग्रेस का सौभाग्य है कि लोकसभा चुनाव के शंखनाद के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चार धामों की भूमि उत्तराखंड को चुना। महारा ने कहा की खड़गे की आवाज हर वंचित, शोषित, गरीब और मजलूम की आवाज है ।आज जिस तरह से एनसीआरबी का डाटा सामने आया है वह अत्यंत चिंताजनक है ।
उसके द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार नौ हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड महिला अपराध के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर है, जहां 1 वर्ष में 907 दुष्कर्म और 778 महिलाओ के अपहरण हो गए। ऐसे में देश की जनता कांग्रेस के नेतृत्व की ओर आस भरी निगाहों से देख रही है।
प्रेस वार्ता के दौरान बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कल का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, मोहल्ले ,कस्बे गांव में रहने वाले बूथ स्तर के कार्यकर्ता को सीधे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से संवाद करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। आर्य ने कहा कि श्री खड़गे का वृहद और दीर्घकालिक अनुभव है। प्रशासनिक अनुभव में भी वह अव्वल है और जो आज देश के हालात हैं उसमें जो संदेश वह देवभूमि से देंगे वह पूरे देश में जाएगा। आर्य ने कहा कि आज भाजपा की प्रचंड बहुमत और डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है। भाजपा का ना 2014 का कोई एजेंडा था ना 2019 का और न कोई 2024 का एजेंडा है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की खड़गे न सिर्फ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष हैं बल्कि इंडिया एलायंस के भी अध्यक्ष हैं उनका यहां आना कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण है, मजदूरों को उत्पीड़नात्मक श्रम कानून से निजात चाहिए, किसानों को महंगाई से, महिलाओं को अत्याचार से ।
इस सरकार ने सबको परेशान कर दिया है, नौजवान आज हताश और निराश है ,भ्रष्टाचार सर्वव्यापी है । रावत ने कहा कि खड़गे का कांग्रेस के लिए योगदान अतुलनीय है, उन्होंने उत्तराखंड में समाज के सभी वर्गों से प्रार्थना की कि वह खड़गे की इस सभा में पधारे। रावत ने धामी सरकार के द्वारा परेड ग्राउंड नहीं दिए जाने की भी निंदा की, उन्होंने कहा यह भाजपा में वैमनस्य की भावना को उजागर करता है । यह लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने वाला कदम है ।लोकतंत्र की खूबसूरती इसी में है की विपक्ष भी उतना ही मजबूत होना चाहिए जितना सत्ता पक्ष। परेड ग्राउंड ना देकर सत्ता पक्ष समझता है कि वह विपक्ष की आवाज को दबा देगा पर ऐसा कतई नहीं होगा ।

प्रेस वार्ता के दौरान संबोधन करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा की परेड ग्राउंड देहरादून का हृदय स्थल है जिसे शासन प्रशासन ने कांग्रेस को देने से मना कर दिया जो की बेहद खतरनाक परिपाटी है ।आने वाले दिनों में सत्ता पक्ष के नेता परेड ग्राउंड से संबोधित करेंगे इस तरह का भेदभाव स्वीकार करने योग्य नहीं है। प्रीतम सिंह ने कहा की रिवर्स पलायन के लिए आयोग गठित हुआ उसकी रिपोर्ट का अता पता नहीं। अग्नि वीर योजना ने यहां के जवानों पर कुठाराघात करने का काम किया है भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।लेकिन कांग्रेस पूरी तत्परता से इस लड़ाई को लड़ेगी ।
प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड के जन सामान्य का आह्वाहन करते हुए कहा कि वह आगे आए और खड़गे जी के सम्मेलन का हिस्सा बने ताकि उनकी आवाज को ताकत मिल सके जिससे वह चुनौतियों का सामना पुरजोर तरीके से कर सकें। प्रीतम सिंह ने कहा कि आज कानून व्यवस्था ढर्रे से उतर चुकी है। अंकिता के पिता ने लिखित शिकायत कर वीआईपी के नाम का खुलासा तक कर दिया लेकिन धामी सरकार आज भी सीबीआई जांच से घबरा रही है। आखिर सरकार बताएं कि क्या यह घोषित नाम को बचाने का प्रयास है? गणेश गोदियाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी का आगमन हम सबको गौरवांवित करने वाला पल है। कोने-कोने से कांग्रेस जनों में आस जगाने वाला और रोशनी देने वाला कार्यक्रम है। आज कार्यकर्ता में जोश और उत्साह नजर आ रहा है, उनका आगमन राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी चोट करेगा, गोदयाल ने खनन घोटाले पर बोलते हुए कहा कि कितनी शर्म की बात है कि उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार के द्वारा हो रही खनन घोटाले की तुलना 2G स्पेक्ट्रम घोटाले से कर दी। आज इसे विडंबना ही कह सकते हैं कि सरकार को चाहे उद्यान घोटाला हो या खनन घोटाला हर जगह पर मुंह की खानी पड़ रही है। गोदियाल ने कहा कि खड़गे ना उम्मीद लोगों की उम्मीद बनकर आएं हैं।
अंतिम वक्ता के रूप में प्रदीप टम्टा ने कहा कि राहुल गांधी की मणिपुर से मुंबई तक जो भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है उसमें पांच बिंदुओं पर बात हो रही है। युवा न्याय महिला न्याय किसान न्याय श्रमिक न्याय और भागीदारी का न्याय। टम्टा ने कहा कि आज रोजगार के सभी स्रोत बंद हो गए हैं ।मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है, एनसीआरबी के आंकड़ों के अलावा भी दलित महिलाओं का उत्पीड़न लगातार अपने चरम पर है। स्वयं मुख्यमंत्री की विधानसभा महिला अपराध में नंबर वन बन गई है । कमजोर वर्ग का उत्पीड़न अपने चरम पर है ऐसे में मल्लिकार्जुन खड़गे का यह दौरा आशा की एक किरण जगाता है। पत्रकार वार्ता में महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, मीडिया प्रभारी पीके अग्रवाल एवं मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments