देहरादून , सहस्त्रधारा रोड़ स्थित केवल विहार कालौनी में भारतीय स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी, इस अवसर पर केवल विहार वेलफेयर सोसायटी लेन ई एफ और जी द्वारा कालौनी के बच्चों एवं युवाओं को उनके द्वारा शिक्षा, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया ।
केवल विहार कल्याण समिति लेन ई ,एफ एवम जी द्वारा 75 स्वंत्रता दिवस के शुभअवसर पर विगत दो वर्षो के कक्षा दसवीं, बारहवी ,स्नातक एवं पी जी साथ ही खेल व सास्कृतिक क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं राजकीय स्तर पर प्रतिभागिता करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत करती आ रही है ।इससे पहले समिति के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अनिल मेहता सचिव विपिन मेहता, उपाध्यक्ष एम आर ढ़ौड़ियाल एवं समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ. विपिन श्रीवास्तव, डॉक्टर अंजना श्रीवास्तव , शिरीष श्रीवास्तव, डॉ. एसएस नेगी, ए के सहाय द्वारा शिक्षा ,खेलकूद एवम सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदशन करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत किया। दसवीं के लिए अनन्या जोशी ,तृषा शर्मा एवं बारवीं कक्षा के लिए आर्यन भारद्वाज को पुरुस्कृत किया इसके साथ ही दसवीं कक्षा में सफलता हेतु प्रणव, माही , रिद्धि ,सिद्धी,नंदिनी को भी सम्मानित किया। उच्च शिक्षा व स्नातक परीक्षा में सफलता के लिए सांझी, वैभव, कुमार गौरव, ध्रुव, श्रेया, रिया शर्मा, तान्या एवं अनमोल भार्गव को पुरुस्कृत किया ।
पल्लवी को संगीत प्रभाकर में सफलता के लिए, समृद्धि, अथर्व तिवारी को बैडमिंटन में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए और आदित्री भारद्वाज को टेबल टेनिस में उत्तराखंड राज्य का प्रधिनिधित्व करने हेतु टेबल टेनिस में पुरुस्कृत किया ।
कार्यक्रम के अंत वरिष्ठजनों द्वारा कोरोना महामारी के चलते युवा पीढ़ी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी जो विभिन्न क्षेत्रों में कॉलोनी एवं शहर का नाम रोशन कर रहे है। समिति के वरिष्ठ सदस्य द्वारा युवाओं एवं छात्रों को कौशल विकास एवं तकनीक से अपने आप को जोड़ कर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों आगे आने का आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम में बी डी तिवारी, डॉ. पी एस कक्कड़, नवीन जोशी ,संजय भार्गव ,संजीव शर्मा, संजय बरथवाल,पराग शर्मा नीतू वर्मा आदि उपस्थित रहे ।
अंत में कार्यकारिणी समिति द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों एवं विजेताओं को मिठाई वितरित के साथ धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम की समाप्ति हुई |
Recent Comments