Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandलिफ्ट मांग कर गाड़ी में रखे 2 लाख अठासी हजार रूपए पर...

लिफ्ट मांग कर गाड़ी में रखे 2 लाख अठासी हजार रूपए पर किया हाथ साफ

(मनीष गांगुली)

मसूरी, वाहन में लिफ्ट मांगकर वाहन में रखे दो लाख अठासी हजार रुपये चोरी करने वाले दो चोरों को मसूरी पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार शत प्रतिशत माल की बरामदगी कर किया घटना का सफल अनावरण 15-03-2023 को विजेन्द्र सिंह पुत्र किरेन्द्र सिंह निवासी कैमल बैक रोड़ मसूरी देहरादून द्वारा थाना हाजा पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 14-03-2023 को मै सांझा दरबार कैम्पटी रोड़ से मसूरी आ रहा था। जीरो प्वाइन्ट के पास एक लड़के व एक लड़की द्वारा मुझसे मेरी गाड़ी रोककर लिफ्ट मांगी गयी। जिस पर मैने उन दोनो को अपनी कार की पिछली सीट पर बैठा दिया, थोडी देर बाद वो दोनो लाइब्रेरी चौक के पास वाल्मिकी मन्दिर के निकट उतर गये। कुछ देर बाद मुझे थोडा शक हुआ तो मैने अपनी कार के सीट कवर को चैक किया तो मैने पाया कि उसमें मेरे द्वारा रखे गये 02 लाख 88 हजार रू0 गायब थे, मुझे पूरा यकीन है कि उन दोनों के द्वारा ही चोरी किये गये । दाखिला तहरीर के आधार पर तत्काल थाना मसूरी पर मु0अ0सं0: 22/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी मसूरी के सुपुर्द की गयी। घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को तत्काल सूचना दी गयी, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी पर्यवेक्षण/मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा पुलिस टीमें गठित की गयी। गठित टीमों द्वारा वादी के द्वारा बताये गये घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया। जिसमें वादी द्वारा बताये गये हुलिये से मिलते-जुलते एक पुरुष व एक महिला तेजी से निकलते हुए दिखाई दिये, जिसे वादी द्वारा तस्दीक किया गया कि यही वह दो लोग हैं जिन्होने मेरी गाड़ी में लिफ्ट ली थी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा तत्काल मुखबिर मामूर करते हुए उचित पतारसी सुरागरसी करते हुए 24 घन्टे की अन्दर ही दोनो अभियुक्तों को 15-03-2023 की सांय देहरादून मसूरी रोड़ पर पदमिनी निवास होटल के नीचे मय चोरी की गयी नगदी रुपये 2.88 लाख के साथ गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 धारा भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्तों को समय से मान0 न्यायालय पेश किया जायेगा।
पूछताछ के दौरान दोनो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग मूल रूप से नेपाल के निवासी हैं तथा आपस में भाई-बहन हैं, हम लोग मसूरी तथा आस-पास के क्षेत्रों में मजदूरी का काम करते हैं तथा वर्तमान में कैम्पटी रोड पर ठेेकेदार द्वारा बना की दी गयी एक झोपडी में रह रहे थे। उस दिन हम कैम्पटी से मसूरी आ रहे थे तभी रास्ते में हमें एक कार आती दिखाई दी जिसे रोककर हमने उनसे मसूरी तक के लिये लिफ्ट मांगी। जिस पर कार में बैठे व्यक्ति द्वारा हमें अपनी कार की पिछली सीट पर बैठा दिया। रास्ते में हमें कार की सीट के सीट कवर के पीछे कुछ उभरा हुआ दिखा, सीट कवर को खोलकर देखा तो उसमें काफी सारे रूपये रखे दिखाई दिये, हमने इतने पैसे एक साथ कभी नहीं देखे थे। जिससे हम दोनो लालच में आ गये और हमने चुपचाप वो पैसे वहा से चोरी कर लिये और रास्ते में उतर गये। हम वो पैसा लेकर वापस नेपाल भागने की फिराक में थे तथा रोड पर खडे होकर बस का इन्तेजार कर रहे थे, तभी पुलिस ने हम दोनो को चोरी के पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। हमारे द्वारा लालच में आके इस घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। नारायण थारू पुत्र गणेश प्रसाद थारू निवासी राजापुर जिला बर्दिया आंचल भेरी नेपाल उम्र 19 वर्ष
शिवरात्री चौधरी पुत्री गणेश प्रसाद थारू निवासी राजापुर जिला बर्दिया आंचल भेरी नेपाल उम्र 21 वर्ष ।
वर्तमान में दोनो अभियुक्त कैम्पटी रोड पर ठेकेदार द्वारा बना कर दी गयी झोपडी में निवास कर रहे थे।

 

लक्सर में हुई लूट की घटना का किया खुलासा

(शहजाद अली)

हरिद्वार, पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के द्वारा लक्सर में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि 15 मार्च को ग्राम अलावलपुर लक्सर में तीन बदमाशों के द्वारा निरपाल सिंह पुत्र रतन सिंह के घर में दीवार फांद कर घर में घुसने के बाद धमकाते हुए नगदी लूटी गई थी इसी दौरान पिता पुत्र के द्वारा विरोध करने पर एक बदमाश ने निरपाल सिंह के पुत्र उपलक्ष के ऊपर तमंचे से फायर किया जिसमें वह बाल-बाल बच गया, एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट में घायल होने के बाद भी साहस का परिचय देते हुए पिता और पुत्र के द्वारा एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया गया जबकि दो अन्य बदमाश मौके से भाग निकले थे |
खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई, पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त के द्वारा अपने भाई वतन को नितिन के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सपेरा गैंग के द्वारा क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है, अभियुक्त से मिली जानकारी के बाद दबिश देते हुए पुलिस टीम ने सपेरा गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जिसमें 15 मार्च को वांछित अभियुक्तों नितिन तथा गौरव नाथ व पूजा को दबोचने में सफलता मिली और विभिन्न वारदातों से चोरी किया गया माल भी बरामद किया गया |
एसएसपी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी 4 अभियुक्त फरार हैं जिनके धरपकड़ को लगातार दंबिश दी जा रही है।

May be an image of 5 people, people standing and indoor

पिता-पुत्र की बहादुरी बदमाशों पर भारी : सपेरा गैंग के चार अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में, तीन की तलाश जारी

हरिद्वार, लक्सर इलाके में पिता-पुत्र की बहादुरी की वजह से घर में आए लूट करने बदमाशों पर उनका साहस भारी पड़ा. बदमाशों द्वारा फायर करने के बावजूद पिता-पुत्र ने एक बदमाश को मौके से धर दबोचा, जिसके बाद पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर हरिद्वार पुलिस टीम ने सपेरा गैंग के 03 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया | हालांकि तीन फरार हैं जिनकी तलाश जारी हैं, वही पकड़े गैंग की निशांदेही पर लक्सर क्षेत्र में हुई 04 चोरी और 01 लूट का माल व नगदी भी बरामद की गई, उधर बदमाशों से लोहा लेकर शोर्य का परिचय वाले पिता-पुत्र को हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने सम्मानित किया |

बदमाश को पकड़ने में पिता पुत्र ने दिखाया साहस :

हरिद्वार पुलिस के मुताबिक मामला 15 मार्च 2023 लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अलावलपुर का है | इस दिन तडक़े 03 बदमाश नीरपाल सिंह पुत्र रत्न सिंह के घर में दीवार फांदकर घुसे और पिस्टल की नोक पर धमकाते हुए नकदी लूटी | इस दौरान घर पर पिता-पुत्र द्वारा विरोध करने पर एक बदमाश ने नीरपाल सिंह के उपर तमंचे से फायर कर दिया, हालांकि नीरपाल इस घटना में बाल बाल बच गया. लूटपाट करने आए बदमाशों से मारपीट और फायर से घायल होने के बावजूद पिता-पुत्र ने साहस का परिचय देते हुए मौके से 01 बदमाश को पकड लिया.जबकी 02 अन्य बदमाश वारदात के बीच ग्रामीणों की भीड़ जमा होते देख मौके से फरार हो गए | उधर इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पहुँचकर पिता-पुत्र द्वारा पकड़े गए बदमाश गगन पुत्र ओमप्रकाश निवासी घीस्सोपुरा पथरी को धरदबोचा. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा (315 बोर)जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस के साथ हिरासत में लिया | इतना ही नहीं पुलिस टीम ने लक्सर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर फरार बदमाशों की धरपकड़ का जाल बिछाया, जबकि बदमाशों से भिड़ंत के दौरान चोटिल हुए नीरपाल सिंह व उनके पुत्र को तत्काल घायल अवस्था में उपचार के लिए सी०एच०सी० लक्सर भिजवाया |

ताबड़तोड़ छापेमारी से सपेरा गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, 3 फरार :
उधर गिरफ्तार अभियुक्त गगन से पूछताछ की गयी तो जानकारी मिली कि अभियुक्त द्वारा अपने भाई वतन व नितिन के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था | इतना ही नहीं कड़ी पूछताछ में यह भी जानकारी मिली कि इसी सपेरा गैंग द्वारा लक्सर क्षेत्रांतर्गत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका हैं | जानकारी के आधार पर दबिश देते हुए पुलिस टीम ने सपेरा गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर फरार अभियुक्त नितिन,गोरवनाथ व पूजा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, गिरोह के सदस्यों की निशांदेही पर अलग-अलग वारदातों से सम्बंधित चोरी-लूट का माल बहु बरामद किया गया हैं, वहीं पुलिस अभी सपेरा गैंग के तीन फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है |

जल्द पूरा गैंग सलाखों के होगा पीछे : एसएसपी

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक दबोचे गए अभियुक्त गगन ने अपने भाई व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सपेरा गैंग बनाया हैं.गिरोह द्वारा चोरी लूट जैसी कई संगीन वारदातों को अब अंजाम दिया जा चुका हैं.गैंग के फरार सदस्यों की तलाश पुलिस कर रही है. एसएसपी अजय सिंह के अनुसार जल्द ही सपेरा गैंग का पूरा पर्दाफाश कर फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला जाएगा |

गिरफ्तार अभियुक्त :

+गगन पुत्र ओमप्रकाश निवासी-ग्राम घीस्सोपुरा पथरी जिला हरिद्वार

+नितिन पुत्र विनोदनाथ निवासी-उपरोक्त

+पूजा पत्नी सोनू बंगाली निवासी-उपरोक्त

+गौरवनाथ पुत्र बालकनाथ निवासी सपेरा बस्ती चण्ड़ीघाट निकट कुष्टा आश्रम थाना श्यामपुर

फरार अभियुक्त :

वतन पुत्र ओमप्रकाश निवासी-ग्राम घीस्सोपुरा पथरी जिला हरिद्वार |
घमीर पुत्र नीटू निवासी-उपरोक्त
नीटू पुत्र कमलू निवासी-उपरोक्त

 

रवि रोटी बैंक द्वारा लावारिस शव का विधिवत रीति रिवाजों से कराया अंतिम संस्कार

May be an image of 2 people, people standing and outdoors

 

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, रवि रोटी बैंक हल्द्वानी द्वारा आज 16 मार्च 2023 को लावारिश शव का अंतिम संस्कार कराया गया। रवि रोटी बैंक हल्द्वानी को भोटिया पड़ाव चौकी एसआई मंजू ज्वाला एवं कांस्टेबल संजीव जी के माध्यम से सूचना मिली कि सुशीला तिवारी अस्पताल के मुर्दाघर में एक शव लाया गया है, जो कि 15 फरवरी को 108 की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 12 मार्च को इनका देहांत हो गया, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। रवि रोटी बैंक द्वारा शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया गया। जब प्रयास सफल नहीं हुआ तो पुलिस की मौजूदगी में रवि रोटी बैंक द्वारा शव का विधिवत रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। रवि रोटी बैंक हल्द्वानी यूं तो विगत 4 वर्षों से हर रोज दोपहर और रात को गरीबों, विकलांगों, अनाथ, असहाय लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का काम करता है लेकिन इसके साथ ही अन्य जनसेवा कार्य भी संस्था द्वारा किए जाते हैं। जब भी पुलिस प्रशासन हल्द्वानी द्वारा अज्ञात शव के विषय में सूचना दी जाती है तो रोटी बैंक उसकी शिनाख्त से लेकर अंतिम संस्कार का प्रबंध करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments