देहरादून (ऋषिकेश), केंद्रीय विद्यायल संगठन की ओर से देशभर में मनाए जा रहे योगसप्ताह कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय ऋषिकेश के छात्र-छात्राएं अभिभावक एवं शिक्षकों में दिन प्रतिदिन योग के प्रति रुचि बढ़ रही है और सभी बढ़ चढ़ कर योग सप्ताह में उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं |
योग सप्ताह के छठे दिन देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन द्वारा 7वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने आडियो संदेश में कर्मयोग, ज्ञानयोग एवं भक्तियोग के माध्य्म से बच्चों को कर्म की प्रधानता पर बल देते हुए कहा मेहनत, लगन और ईमानदारी से किया गया कार्य हमेशा सफलता की ओर ले जाता है |
योग सप्ताह के तहत आज विद्यालय के बच्चें अभिभावक एवं शिक्षक-कर्मचारी जबलपुर संभाग की संगीतमय डिजिटल प्रस्तुति के माध्यम से जुड़े और विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया |
ज्ञात हो कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से देश के सभी विद्यालयों में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है , योग सप्ताह का केंद्रीय विद्यालयों में शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय की माननीय आयुक्त निधि पाण्डे के प्रेरक संदेश के साथ हुआ था | विद्यालय की प्राचार्या सुधा गुप्ता सभी बच्चों को योग को दैनिक जीवनचर्या का हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित कर रही हैं |
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कोविड काल में ऑनलाइन आयोजित योग कार्यक्रम के माध्यम से हजारों बच्चे , अभिभावक एवं शिक्षक लाभांवित हो रहे हैं और योग से जुड़ने का संकल्प ले रहे हैं |
योग्सप्ताह के समापन अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार राष्ट्रीय योग कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर योग को जीवन में अपनाने की शपथ लेगा |
विद्यालय में योगसप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाने एवं इसके उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग देने के लिये सभी शिक्षकों का खेल प्रभारी डी. एम. लखेड़ा एवं योग प्रभारी जानकी रमन झा ने आभार व्यक्त किया |
Recent Comments