Wednesday, January 22, 2025
HomeNationalFASTag को रिचार्ज करते समय इन बातों का ध्यान, वरना बैंक खाता...

FASTag को रिचार्ज करते समय इन बातों का ध्यान, वरना बैंक खाता हो सकता है खाली!

Fastag Online Recharge Rules: टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइन से बचने के लिए सरकार ने कुछ साल पहले इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम यानी फास्ट टैग (FASTag) को लागू किया था।

इसी का पालन करते हुए लोग सफर के दौरान पड़ रहे प्लाजा में आसानी से टोल दे सकते हैं। FASTag की खासियत है कि इसे यूजर्स आसानी से अपने स्मार्टफोन के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं। हालांकि, इस दौरान की गई कुछ गलतियों से आपको भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि फास्ट टैग को रिचार्ज करते समय किन-किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

इन बातों का रखें ध्यान

फास्ट टैग को अगर आप पेटीएम (Pay TM), गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pay) या अन्य तरह के पेमेंट ऐप से रिचार्ज करते हैं तो गाड़ी के नंबर पर खास ध्यान रखें। दरअसल, ऑनलाइन फास्ट टैग रिचार्ज के लिए यूजर को गाड़ी का नंबर दर्ज करना होता है। अगर इस दौरान गलती से आप गलत गाड़ी का नंबर एंटर कर देंगे तो आपका नुकसान हो सकता है। गलती से गाड़ी का गलत नंबर दर्ज करने पर आपके खाते से पैसे कट हो जाएंगे और फिर रिचार्ज भी नहीं हो पाएगा।

बैंक खाता जरूर करें लिंक

फास्ट टैग को रिचार्ज करने से पहले ये जरूर ध्यान रखें कि आपका फास्ट टैग बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। ऐसे में आपको बार-बार अपने खाते की जानकारी दर्ज नहीं करनी होगी। इसलिए रिचार्ज से पहले जरूर किसी बैंक खाते को दर्ज कर लें। ऐसे में आपको रिचार्ज करने की भी जरूरत नहीं होगी और जब टोल प्लाजा से जाएंगे तो खुद फास्ट टैग से टोल कट जाएगा।

कार बेचने से पहले फास्ट टैग करें डीएक्टिवेट

फास्ट टैग को कार नंबर से लिंक किया जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी कार को सेल करते हैं तो पहले उसका फास्ट टैग डीएक्टिवेट कर लें। वरना टोल प्लाजा से गुजरने पर आपके फास्ट टैग से पैसे कट हो जाएंगे जो बैंक खाते से लिंक होगा।

एक्सट्रा पैसे कट होने पर करें हेल्पलाइन से संपर्क

अगर टोल प्लाजा से गुजरते समय आपके खाते से ज्यादा पैसे कट हो रहे हैं तो ऐसे में आपको हेल्पलाइन नंबर से संपंर्क करना चाहिए। एक्स्ट्रा पैसे कट होने पर NHAI के हेल्पलाइन नंबर 1033 पर संपर्क कर सकते हैं। इससे आपकी फास्ट टैग से जुड़ी समस्या दूर हो सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments