Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandकेदारनाथ यात्रा- बिना ई पास नहीं हो पायेगें बाबा के दर्शन

केदारनाथ यात्रा- बिना ई पास नहीं हो पायेगें बाबा के दर्शन

“केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सख्त, भ्रम फैलाने वालों को नहीं बख्शा जायेगा। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सयुंक्त पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते हुये बताया कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार यात्रा संचालित हो रही है , यात्रियों को वेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने केदारनाथ आने वाले यात्रियों से अपील करते हुये कहा कि देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल पर पंजीकरण कर ई पास के साथ केदारनाथ यात्रा को आये व यात्रा को लेकर किसी के बहकावे में न आये”।

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-केदारनाथ यात्रा को लेकर उपजे भ्रम को देखते हुये जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर दिया है। जिलाधिकारी मनुज गोयल व पुलिस अधीक्षक आयुश अग्रवाल ने सयुक्त पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि केदारनाथ यात्रा को लेकर भ्रम फैलाने व यात्रियों को ई पास के नाम पर गुमराह करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे।
वतादें कि सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के निर्दैशानुशार कुछ शर्तों के साथ चारधाम यात्रा संचालित करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 800 लोगों को दर्शन करने की अनुमति प्रदान की गई है, इसके लिये यात्री के पास देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल पर पंजीकरण कर ई पास होना जरुरी है। यात्रा के शुरूआती दौर में जारी ई पास के सापेक्ष कम यात्री केदारनाथ दर्शन को आये जिसे देखते हुये विना पास केदारनाथ के बैस कैंप सोनप्रयाग पहुंचे यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा लोकल पास जारी कर केदारनाथ धाम जाने की अनुमति दी गई। लेकिन इस बीच विभिन्न माध्यमों से यात्रा के लिए ई पास की बाध्यता खत्म होने के भ्रामक प्रचार के मामले सामने आये। इस बीच विना ई पास केदारनाथ यात्रा करने को लेकर पुलिस प्रशासन को यात्रियों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। जबकि पुलिस द्वारा विना ई पास हजारों लोगों को वापस लौटाया गया।

जिसे देखते हुये जिला प्रशासन ने यात्रा पर आने वाले यात्रियों से सरकार की गाईड लाईन के अनुसार ई पास के साथ आने का आग्रह किया है। ताकि यात्रा पर आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न झेलनी पड़े।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने यात्रियों से अपील करते हुये कहा कि यदि कोई भी ई पास दिलवाने का झूठा आश्वासन देकर गुमराह करता है तो ऐसे ब्यक्ति की तत्काल प्रशासन से शिकायत करें।

पुलिस अधीक्षक आयुश अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत कुछ दिनों से लगभग 95 प्रतिशत यात्री ई पास के साथ केदारनाथ पहुंच रहे है। शुरुआत में विना ई पास के लगभग 2500 यात्रियों को वापस भेजा गया लेकिन अब ई पास प्राप्त करने वाले यात्रियों की सख्यां मे बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि ई पास के नाम पर यात्रियों को गुमराह करने व यात्रियों से ठगी करने का कोई मामला हो तो कंट्रोल रुम नम्बर 112 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है । भ्रम फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।
आज 546 पुरुष व 226 महिलाओं सहित 797 यात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन किये। जबकि अबतक 9025 लोग केदारनाथ के दर्शन कर चुके है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments