Thursday, October 24, 2024
HomeTrending Nowशौर्य दिवस पर कारगिल शहीदों को किया गया याद

शौर्य दिवस पर कारगिल शहीदों को किया गया याद

रुद्रप्रयाग- अटल आदर्श राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में कारगिल विजय शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया। इस दौरान पुलिस की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई।
कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने सभी को शौर्य दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के लिए समर्पित दिन है। उन्होंने कहा कि सैनिकों के अदम्य पराक्रम के कारण हमें गौरवान्वित होने का अवसर मिला है।
अति विशिष्ट अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने वर्ष 1999 में भारत-पाक कारगिल युद्ध व भारतीय सैन्य की ऐतिहासिक वीरगाथा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में कुल 527 सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी जिनमें से अकेले 75 सैनिक उत्तराखंड राज्य तथा 03 सैनिक जनपद रुद्रप्रयाग से हैं। उन्होंने वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष 26 जुलाई को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यूएस रावत ने कारगिल युद्ध के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इस युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मन सैनिकों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन विजय के तहत भारतीय सैनिकों 527 जांबाज सैनिकों को खो दिया। इस युद्ध में अपने विशेष पराक्रम के लिए देश के 37 वीर शहीद सैनिकों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। हर वर्ष आज के दिन को राज्य सरकार द्वारा शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा जनपद के वीर शहीद सैनिकों नायक सुनील दत्त कांडपाल, रायफल मैन शहीद भगवान सिंह व नायक शहीद गोविंद सिंह के आश्रितों को शाॅल ओढकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। साथ ही विभिन्न विद्यालयों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार, उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसांई, प्रधानाचार्य आर एस भदौरिया, अध्यक्ष अभिभावक संघ राजेंद्र नौटियाल, पूर्व अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक संगठन राय सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी, शहीद सैनिकों के आश्रित व बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

सीमाओं पर दुश्मन ने जब भी हमें चुनौती दी हमारे जांबाजों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया : विधायक सुरेश चौहान

उत्तरकाशी, कारगिल विजय दिवस पर देश ही रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले सैनिकों के त्याग और बलिदान को कृतज्ञतापूर्वक याद करते हुए जिले में करगिल युद्ध के शहीदों को सैन्य एवं नागरिक पंरपरानुसार श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
करगिल विजय के पर्व को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए जिला मुख्यालय स्थित शौर्य स्थल पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। शौर्य स्थल स्थित शहीद स्मारक पर सेना, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल और पुलिस के जवानों तथा एन.सी.सी. कैडेट्स ने करगिल युद्ध के शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। शहीद स्मारक पर विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, वीरनारी अनीता देवी, सैनिक कल्याण अधिकारी कै. रंजीत सेठ, एनआईएम के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया, सेना की जेकेलाइ यूनिट के सूबेदार इजारी लाल, आईटीबीपी के इंस्पेक्टर गणेश, विश्वनाथ पूर्व सैनिक समिति के संरक्षक मेजर (से.नि.) आरएस जमनाल और अध्यक्ष सूबेदार मेजर (से.नि.) वीरेन्द्र सिंह नेगी सहित पूर्व सैनिकों एवं आम नागिरकों ने करगिल युद्ध में शहीद हुए जिले के सैनिक दिनेश कुमांईं के चित्र पर पुष्पचक्र और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।

समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि सैनिकों के साहस, समर्पण और शौर्य के बूते हमारे देश की रक्षा व्यवस्था निरंतर मजबूत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर दुश्मन ने जब भी हमें चुनौती दी हमारे जांबाजों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया है। करगिल युद्ध इसका अप्रतिम उदाहरण है। इस युद्ध में हमारे देश के सैकड़ों सैनिकों ने अपने प्राण न्यौछावर कर देश की रक्षा की, इन जांबाजों में उत्तराखण्ड और उत्तरकाशी के योद्धा भी अग्रणी पांत में शामिल रहे हैं। विधायक ने कहा कि इन शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद रख हम सबको देश को मजबूत बनाने के लिए निरंतर जुटे रहना होगा।
इस मौके पर करगिल शहीद दिनेश चन्द्र कुमांई की धर्मपत्नी अनीता देवी को विधायक सुरेश चौहान के द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रा. बालिका इंटर कॉलेज, गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर तथा रा. बालिका हाई स्कूल ज्ञानसू की छात्राओं के द्वारा देशभक्ति एवं शहीदों के बलिदान पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। समारोह में करगिल युद्ध के जांबाजों के शौर्य और समर्पण से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
समारोह में मुख्य शिक्षा अधिकारी जे.एन.काला, तहसीलदार रमेश सेमवाल, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी महावीर राणा, पालिका सभासद देवराज बिष्ट, सुधीर जोशी, गोपाल राणा आदि ने भी भाग लिया।
शौर्य दिवस के अवसर पर रामचद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी में भी महाविद्यालय एनसीसी प्लाटून के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला ने शौर्य पटल पर पुष्प चक्र अर्पित कर सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों को अमर सैनिकों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान देने का आह्वान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments