नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि नए कृषि कानूनों से कृषि क्षेत्र में मजबूती आएगी और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा- छह वर्षों में गेहूं की खरीद में 90.41 लाख मीट्रिक टन की बढ़ोतरी
प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, ‘2013-14 से 2019-20 तक गेहूं के उत्पादन और खरीद में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।’ उन्होंने अपने ट्वीट में 2013-14 से 2019-20 तक गेहूं के उत्पादन और खरीद से जुड़ा कृषि मंत्रालय द्वारा 15 जनवरी को जारी एक ग्राफ भी अटैच किया। ग्राफ के मुताबिक 2013-14 में गेहूं की खरीद 250.92 लाख मीट्रिक टन हुई थी जबकि 2019-20 में यह 341.33 लाख मीट्रिक टन हुई। इसका मतलब है कि छह वर्षों में गेहूं की खरीद में 90.41 लाख मीट्रिक टन की बढ़ोतरी हुई। इसी तरह, 2013-14 में गेहूं का उत्पादन 26.18 फीसद था जबकि 2019-20 में यह 31.72 फीसद हो गया।
रविशंकर प्रसाद ने कहा- मोदी सरकार नए कृषि सुधारों के जरिये किसानों को बेहतर विकल्प दे रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के छह साल में गेहूं के उत्पादन में 5.54 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। प्रसाद ने कहा, ‘नए कृषि सुधारों के जरिये नरेंद्र मोदी सरकार किसानों को बेहतर विकल्प दे रही है। वे अपनी फसल देश में कहीं भी बेच सकते हैं।’
Recent Comments