Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowमंगलौर में कांवड़ियों का हंगामा, कार में तोड़फोड़

मंगलौर में कांवड़ियों का हंगामा, कार में तोड़फोड़

हरिद्वार, मंगलौर में कावड़ खंडित होने की बात कहते हुए कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने कार चालक के साथ मारपीट करने के साथ उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से कांवड़ियों को शांत किया
जानकारी के अनुसार मंगलौर में हाइवे स्थित गुड मंडी में कावड़ियों के लिए शिविर लगाए गए हैं जहां कांवड़िए विश्राम कर रहे थे। इस बीच कांवड़ियों द्वारा बताया गया कि एक कार सवार शिविर में पहुंचा और जैसे ही वह वापस जा रहा था तो फिर कार वहां रखी कावड़ में लग गई जिसके कारण कावड़ खंडित हो गई। इस बात पर कांवड़िए भड़क गए और कार चालक को कार से बाहर निकालकर जमकर मारपीट कर दी और गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू करते हुए उसे पलट दिया। इतना ही नहीं कांवड़ियों ने कार को आग के हवाले करने का प्रयास भी किया।
लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने कांवड़ियों को समझाया और उन्हें शांत किया। वहीं इस संबध में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि कांवड़ियों को कुछ गलतफहमी हो गई थी उन्हें समझाकर शांत कर दिया गया है। हालात समान्य है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments