Tuesday, January 14, 2025
HomeTrending Nowकाली मंदिर महिमा का वीडियो का रिलीज

काली मंदिर महिमा का वीडियो का रिलीज

हरिद्वार 15 जनवरी( कुल भूषण ) सिद्धिपीठ श्री दक्षिण काली मन्दिर की महिमा को  युवा गायक राघव राजा व रोहित जोशी ने वीडियो गीत के माध्यम से रचा है। ही यू टयूब पर यह भक्ति गीत लोगो को काफी पसंद आ रहा है।

आचार्यमहामण्डलेश्वर कैलाशानंद पूरी महाराज के पटटाभिषेक के अवसर पर इस गीत के विडियो का अनावरण किया गया

इस वीडियो श्री दक्षिण काली माता की महिमा का गुणगान सहज व मोहक तरीके से किया गया है। राघव राजा रोहित जोशी हरिद्वार निवासी है जो सामाजिक मुद्दों जैसे बेटी बचाओ बेटी पढाओएकोरोना संक्रमण से बचाव आदी पर भी दोनों गीत व ऐल्बम निकाल चुके है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments