Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandरकम दोगुना करने के चक्कर में फंसे जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता,...

रकम दोगुना करने के चक्कर में फंसे जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता, हो गयी 17 लाख की ठगी

हल्द्वानी, धनराशि को दोगुना करने के लालच में आम आदमी फंस कर जालसाजों के शिकंजे में आ जाते हैं, जिसको लेकर कई बार पुलिस द्वारा लोगों इस संबंध में जागरूक भी किया जाता रहा है लेकिन फिर जालसाज अपनी चाल चल देते हैं, ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से पुलिस के पास आया है जहां जालसाज ने रकम दोगुना करने का लालच देकर जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता साथ लाखों रुपये की ठगी कर ली। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई। अब न्यायालय के आदेश के बाद मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।

देहरादून के कुसुम विहार सिंघल मंडी निवासी अमित आर्या जल संस्थान हल्द्वानी में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके पास एक नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को एक संस्था से जुड़ा बताकर निवेश करने की बात कही, साथ ही विश्वास दिलाया कि निवेश की गई रकम कुछ ही दिनों में दोगुनी हो जाएगी। जालसाजों की बातों में आ गया और अपने बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर करना शुरू कर दिए। उसने कुल 17 लाख रूपए अपने खाते से ट्रांसफर कर दिए। समय पूरा होने के बाद कनिष्ठ अभियंता जब जमा की गई रकम के एवज में दोगुनी रकम मांगी तो जालसाजों ने रुपये देने के बजाए और रुपये भेजने की बात कही। तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ।
वहीं पीड़ित का कहना है कि उसने हल्द्वानी कोतवाली और एसएसपी को भी डाक से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए अदालत ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार ने सरकारी संस्थाओं में नौकरियां बेचने का धंधा शुरू कर दिया : सुझा गांधी

 

भाजपा के कुशासन से समाज का हर तबका त्रस्त और सात सालों में राज्य का विकास ठप हो गया : सुझा गांधी

देहरादून, आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस आईटी विभाग के प्रदेश प्रभारी सुझा गांधी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आईटी विभाग गढ़वाल मण्डल के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली, बैठक में सुझा गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आईटी विभाग के गढ़वाल मण्डल के पदाधिकारियों के कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गये जनहित कार्य के प्रचार प्रसार को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड आईटी विभाग की 5 लोकसभा सीटों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन से समाज का हर तबका त्रस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में राज्य का विकास ठप हो गया है तथा पूरे देश में भ्रष्टाचार एवं महंगाई अपने चरम पर है। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार ने सरकारी संस्थाओं में नौकरियां बेचने का धंधा शुरू कर दिया जो जगजाहिर हो चुका है एवं अपने करीब के रिश्तेदारों को बैगडोर से नौकरियां देने का काम किया। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय जिन जनहित की योजनाओं को शुरू किया गया था भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही उन्हें बंद कर दिया जिससे आम आदमी त्रस्त हो गया है। राज्य की जनता भाजपा के कुशासन से उबरना चाहती है।
उत्तराखण्ड सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी सभी नवनियुक्त प्रभारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी से अपेक्षा की कि लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी का प्रचार प्रसार बूथ स्तर तक ले जाने का प्रयास करेंगे एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेगें। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सोशल मीडिया विभाग द्वारा एक नई वेबसाइट डिजाइन की जाएगी जिससे उत्तराखंड के आमजन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
उत्तराखंड सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक विशाल मौर्य ने कहा कि सभी नवनियुक्त प्रभारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र में व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूटयूब चैनलों के माध्यम से भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कुशासन, आमजन के साथ हो रहे उत्पीड़न एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए जनहित कार्यो को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। मौर्य ने कहा कि भाजपा हर-हमेशा झूठ का प्रचार करती है और कांग्रेस विकास के ऊपर बात करती है।

बैठक में अंशु सक्सेना, देवनजीत, अनील नेगी, बलजीत सिंह, आशीष भारद्वाज, मधुसूदन सुन्द्रियाल, विरेन्द्र सिंह, राजबीर कण्डारी, आकाश बिरला, नानियाल सिंह, मनोज रावत, वसीम अहमद, विनय कुमार, मनोज राजपूत मोजूद थे।

 

दून में निकलेगी रामलला की भव्य शोभायात्रा : शहर में डायवर्ट रहेगा यातायात

देहरादून, अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। राजधानी देहरादून में भी भक्तों का उत्साह चरम पर है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही राजधानी राममय दिख रही है। शहर में शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके चलते शहर का यातायात डायवर्ट किया गया है। वहीं, पार्किंग प्लान भी जारी किया गया है।
राजपुर व रायपुर रोड से चकराता रोड़ जाने वाले समस्त वाहन चालकों से पुलिस ने अपील की है कि वे चकराता रोड जाने के लिए दिलाराम से कैंट व आराघर से प्रिंस चौक का प्रयोग करें। साथ ही सभी आमजन 12 से तीन बजे तक परेड मैदान, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, राजपुर रोड, ईसी रोड, बुद्धा चौक क्षेत्र में जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।

पार्किंग स्थल :

-रेन्जर्स ग्राउंड
-मंगला देवी इंटर कॉलेज
-पवेलियन ग्राउंड
-लार्ड वैंकटेश वेडिंग पॉइन्ट
-द दून स्कूल के सामने मॉल रोड पर खाली मैदान (भारी वाहन बसों के लिए पार्किंग )
-बन्नू स्कूल रेसकोर्स (भारी वाहन बसों के लिए पार्किंग )

ड्रॉपिंग प्वाइंट :

-घंटाघर ( समस्त चकराता रोड से आने वाली बसें)
–सर्वे चौक (राजपुर / रायपुर / हरिद्वार रोड से आने वाली बसें)
-बुद्धा चौक ( सहारनपुर रोड से आने वाली बसें)

डायवर्ट प्वाइंट :
आईएसबीटी,कांवली रोड की ओर से आने वाले समस्त विक्रम व मैजिक रेलवे गेट से वापस किए जाएंगे।
धर्मपुर की ओर से आने वाले समस्त विक्रम वाहन सीएमआई से वापस किए जाएंगे।
प्रेमनगर,कौलागढ़ की ओर से आने वाले समस्त विक्रम/मैजिक बिन्दाल से वापस किए जाएंगे।
राजपुर रोड की ओर से आने वाले समस्त विक्रम व मैजिक वाहनों को सचिवालय कट से वापस किया जाएगा, सहस्त्रधारा रोड व मालदेवता की ओर से आने वाले समस्त विक्रम व मैजिक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस किए जाएंगे।

यह है यातायात प्लान :

शोभायात्रा के परेड मैदान से प्रस्थान करने पर सर्वे चौक, बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से लैंसडॉन चौक की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। रायपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

शोभायात्रा के कनक चौक पर पहुंचने पर ओरियन्ट चौक, पैसिफिक, लैंसडॉन चौक से कनक चौक की ओर कोई यातायात नहीं जाएगा। राजपुर रोड से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को बहल चौक से ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
शोभायात्रा के घंटाघर पर पहुंचने पर चकराता रोड से आने वाला यातायात दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए बहल चौक की ओर भेजा जाएगा जो ईसी रोड होते हुए अपने गनतव्य की ओर जा सकेंगे । साथ ही दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक से घंटाघर की ओर वाहनों को नहीं भेजा जाएगा ।
शोभायात्रा के डिस्पेन्सरी रोड पहुंचने पर तहसील चौक से दर्शनलाल चौक जाने वाला यातायात दून चौक होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजा जाएगा ।

शोभायात्रा के दर्शनलाल चौक पहुंचने पर बुद्धा चौक,घंटाघर,तहसील से दर्शनलाल चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जाएगा ।
शोभायात्रा के रेंजर्स ग्राउंड पहुंचने पर समस्त स्थानों से उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार यातायात को सामान्य किया जाएगा ।

 

कार्यशाला में बासमती चावल की खेती के लिए सिंचाई एवं विपणन की उचित व्यवस्था पर दिया गया जोर

देहरादून, उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड द्वारा देहरादूनी बासमती धान के संरक्षण एवं संवर्धन के अर्न्तगत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला शुक्रवार को सभागार कक्ष जलागम प्रबन्धन निदेशालय, देहरादून में आयोजित की गयी।

कार्यशाला में कृषकों, वैज्ञानिकों एवं ट्रेडर्स के समन्वय से देहरादूनी बासमती के संरक्षण हेतु भविष्य में एक मास्टर प्लान बनाने की रणनीति तैयार की गई। जिससे देहरादूनी बासमती धान की प्रजाति के कृषिकरण को बढावा देना एंव इस महत्वपूर्ण प्रजाति को भविष्य में संरक्षित किया जाना अत्यन्त महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, वन एवं तकनीकी शिक्षा, उत्तराखण्ड थे। डॉ. धनंजय मोहन अध्यक्ष, उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड, आर.के. मिश्र सदस्य सचिव, उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड, श्रीमती सोनम गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर, श्रीमती अर्पणा बहुगुणा, खण्ड विकास अधिकारी रायपुर, श्रीमती नीना ग्रेवाल, परियोजना निदेशक जलागम प्रबन्धन निदेशालय, उत्तराखण्ड तथा विभिन्न शोध संस्थानों के वैज्ञानिकों एवं संबन्धित क्षेत्र के दक्ष प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। डा. जे. अरविन्द कुमार भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान, एवं आई. डी. पाण्डे जीबी पन्त कृषि विश्वविधालय के द्वारा देहरादूनी बासमती से संबन्धित विषय पर विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिभाग कर प्रस्तुतिकरण दिया गया।

मुख्य अतिथि श्री सुबोध उनियाल, मा० वन भाषा, निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड द्वारा देहरादूनी बासमती संरक्षण हेतु चिंता व्यक्त की गई एवं बासमती संबन्धित कृषि भूमि को सर्वप्रथम संरक्षण करने की अपील की गई। बासमती चावल की खेती के लिए सिंचाई एवं विपणन की उचित व्यवस्था पर जोर दिया जाए। पर्वतीय क्षेत्रों में बासमती चावल की खेती बढावा दिया जाए।

उत्तरा रिसोर्स डेवलेपमेंट संस्था द्वारा उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड के सहयोग से देहरादूनी बासमती चावल टाइप-3 के संरक्षण पर शोध कार्य किया गया। शोध कार्य की रिपोर्ट में पाया गया कि वर्ष 2018 में जहां 680 किसानों द्वारा 410.18 हेक्टेयर भूमि में देहरादूनी बासमती चावल की खेती करते थे वही वर्ष 2022 में देहरादूनी बासमती चावल की खेती घट कर 157.83 हेक्टेयर रह गयी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments