Thursday, January 2, 2025
HomeEntertainment"ओ आसमानवाले" गाने में नजर आयेगी जुबिन नौटियाल और नेहा खान की...

“ओ आसमानवाले” गाने में नजर आयेगी जुबिन नौटियाल और नेहा खान की जोड़ी

मुंबई, जुबिन नौटियाल और नेहा खान की जोड़ी टी सीरीज के गाने ‘ओ आसमानवाले’ में नजर आयेगी। भूषण कुमार की कंपनी टी सीरीज के गाने ‘ओ आसमानवाले’ में जुबिन नौटियाल और नेहा खान की जोड़ी नजर आयेगी। रोचक कोहली द्वारा रचित इस गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है। गाने के म्यूजिक वीडियो में जुबिन और नेहा खान की जोड़ी है।नवजीत बुट्टर निर्देशितगाना ‘ओ आसमानवाले’ की शूटिंग शिमला के खूबसूरत स्थानों पर की गयी है |

भूषण कुमार ने कहा, “जुबिन ने एक कलाकार के रूप में हमेशा से खुद को साबित किया है, जो किसी भी गाने को ऊपर उठा सकते हैं। जुबिन और नेहा ने इस गाने में बहुत ही शानदार काम किया है, साथ ही उनके कैरेक्टर को देखकर आप को उनसे प्यार हो जायेगा।” जुबिन नौटियाल ने कहा, “ओ आसमानवाले एक बहुत ही रूहानी और बहुत ही प्रबल ट्रैक है। बतौर कलाकार इस जॉनर के गाने बहुत ही चुनौतीपूर्ण लगते है, क्योंकि हम चाहते हैं कि इस गाने के लिरिक्स के पीछे जो भावनाए हैं वो लोगों तक पहुंचे। उम्मीद करता हूं कि श्रोता इस गाने को पसंद करेंगे।”

नेहा खान ने कहा, “मुझे जुबिन का संगीत बेहद पसंद है और मुझे ऐसा लगता है कि वे आज के समय में हमारे देश के सबसे बेहतरीन गायकों में से एक हैं, इसलिए उनके द्वारा गाए गए गीत का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। भूषण सर संगीत की दुनिया के जानामाना नाम है इसलिए ‘ओ आसमानवाले’ कई कारणों से मेरे लिए एक अविश्वसनीय रूप से विशेष गाना है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments