Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandपत्रकारिता लोकतंत्र का आईना है-श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज

पत्रकारिता लोकतंत्र का आईना है-श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज

हरिद्वार (कुलभूषण)। उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हरिद्वार जिला इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। एसएमजेएन कॉलेज के सभागार में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मॉ मंशादेवी मन्दिर ट्रस्ट प्रमुख श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज ने उनके दायित्व निवर्हन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज ने कहा कि पत्रकारों  को पक्षकार नही बल्कि शुचिता के साथ अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का आईना है। बदलते दौर में देखा जा रहा है कि कुछ पत्रकार केवल किसी के आरोप पर ही समाचार प्रकाशित कर एकपक्षीय कार्य कर देते है,जबकि होना चाहिए कि समाचारों के सत्यांश को सामने लाकर दूसरे पक्ष की भी राय ली जाये। उन्होने निराधार एवं भ्रामक समाचारों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी संस्था,व्यक्ति अथवा समूह से सम्बन्धित समाचारों में निराधार एवं भ्रामक समाचारों के बजाए ठोस एवं तथ्यपरक समाचार ही प्रकाशित करना चाहिए। उन्होने कहा कि ऐसा भी एक समाचार पत्र प्रकाशित करे जो गलत समाचारों का खण्डन करें। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी जी ने कॉलेज में अगामी सत्र से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मॉस कम्यूनिकेशन शुरू किया जायेगा। जिससे नयी पीढी के युवा अच्छी शिक्षा लेकर पत्रकारिता का क्षेत्र अपना सके और आदर्श पत्रकारिता को अपना सके। समारोह को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रोफेसर प्रख्यात साहित्यकार,पत्रकार प्रो.दिनेश चमोला शैलेष ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साहित्यकार,पत्रकार एवं शिक्षक सभी समाज के निर्माता होते है। यह जो कुछ कहते अथवा लिखते है,उससे समाज को दिशा मिलती है। उन्होने पत्रकारिता को एक प्रकार का तप बताया,जिससे समाज संस्कारित एवं गुणवान होता है। वही कुशल पत्रकार समाज को एक नई राह दिखाता है और सच्चाई से अवगत कराता है। अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्तरा जी ने पत्रकार समाज को राह दिखाने वाला होता है,ऐसे में पत्रकार एवं पत्रकारिता निष्पक्ष,निर्भीक और तथ्यान्वेषी हो। इससे पूर्व यूनियन के वरिष्ठ मार्गदर्शक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.शिवशंकर जायसवाल जी ने कहा कि नये कलेवर,नये तेवर के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र यूनियन कार्य करेगी,यूनियन का प्रयास होगा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही गिरावट को रोका जाये। नई कार्यकारिणी ऐसे कार्य करेगी जो अन्य यूनियनों के लिए आदर्श बन सके। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरदार रघुवीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.मनोज सोही,महासचिव नवीन चौहान,संगठन महासचिव सुर्यकांत बेलवाल,कोष सचिव के.के.पालीवाल के साथ साथ कुलभूषण शर्मा,नरेशदीवान शैली,मेहताब आलम,रामेश्वर गौड़,श्रवण कुमार अरोड़ा ,शिवप्रकाश शिव,अनिल भास्कर,जितेन्द्र चौरसिया आदि ने अपने अपने दायित्व निर्वहन की शपथ ली। जिलाध्यक्ष सरदार रघुवीर सिंह सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकारिता के ़क्षेत्र को साफ करना आज के दोड़ में काफी कठिन कार्य हो गया है,लेकिन उनका प्रयास जारी रहेगा। महासचिव नवीन चौहान का सभी का आभार जताया। समारोह में एनयूजे के जिलाध्यक्ष,प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष श्री आदेश त्यागी,वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष,प्रवीण झा,प्रेस क्लब महासचिव मनोज सिंह रावत ने भी नवगठित टीम को शुभकामनाएं दी। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कपिल,संजीव शर्मा, रविन्द्र सिंह,मुदित अग्रवाल,श्रवण झा, अश्वनी अरोड़ा,ललितेन्द्र नाथ,षैलेन्द्र कुमार सिंह, कमल मिश्रा ,वासुदेव राजपूत के अलावा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.संजय माहेश्वरी,अस्ठिेंट प्रोफेसर विनय थपलियाल,डा.जे.सी.आर्य,डा.शिव कुमार चौहान ,कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे। समारोह का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दीपक नौटियाल ने किया। समारोह में आये अतिथियों को श्रीमहंत रविन्द्रपुरी जी महाराज द्वारा स्मृति चिन्ह व षॉल भेंट कर आर्षीवाद प्रदान किया गया।

 

 चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के आंदोलन के दूसरे चरण में

हरिद्वार (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने आंदोलन के द्वितीय चरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं परिसर निदेशक ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्विद्यालय को गुलाब का फूल देकर अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया।जिस तरह से उनकी मांगों का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जा सके।
दिनाँक 15 मार्च चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के आंदोलन के दूसरे चरण में कर्मचारियों ने गुलाब का फूल देकर अपनी मांगों से अवगत कराया कि कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण करने का अनुरोध किया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मनीष दत्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राजेश कुमार गुप्ता, परिसर निदेशक डा डी सी सिंह से कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण को लेकर वार्ता हुई जिसमें सभी मांगो पर सहमति होने के कारण संघ द्वारा किया जा रहा आंदोलन अग्रिम आदेशो तक स्थगित कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मनीष दत्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अनिल वर्मा, मुख्य प्रशानिक अधिकारी कुंवर सिंह रावत, प्रशानिक अधिकारी स्थापना गीता किरण, सुभाष चौहान ,लेखाकार एच एस बिष्ठ संगठन की और से दिनेश लखेडा,प्रदेश अध्यक्ष, प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, जिला मंत्री राकेश भँवर, कामेंद्र सिंह अवनीश, पंकज इत्यादि उपस्थित थे।
वर्दी भत्ता सभी कर्मचारियों को अनुमन्य कराया जाएगा इसके लिए जनपद स्तर पर आदेश करने के आदेश दिए गए।
कांवड़ मेला में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को टी ए, डी ए दिया जाएगा जिसका बजट आ गया है।
कोविड प्रोहत्साह भत्ता नही दिए जाने के लिए महानिदेशक महोदया को पत्र लिखकर जल्द से जल्द दिए जाने का अनुरोध किया जायेगा।
जनपद स्तर पर सभी कर्मचारियों की जी पी एफ एवं सेवा पुस्तिका पूर्ण करने के लिए सभी अधिकारियों को तत्काल लिखा जाएगा।
कर्मचारियों के वेतन देयकों के भुगतान के लिए तत्काल कार्यवाही की जाएगी दूरभाष से बहादराबाद के अधीक्षक जोशी जी से बात कर तत्काल उनके सभी देयकों के कागजो को शीघ्र मँगाया गया।
वेतन विसंगति,चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान जल्द ही किये जाने पर आश्वासन दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राजेश कुमार गुप्ता ,परिसर निदेशक, ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय ने कर्मचारियों की मांगे वर्दी भत्ता, कर्मचारियों की सेवनिर्वर्ती के देयकों का भुगतान, वेतन समय से मिलने के लिए, पदोन्नति देने के लिए, कोविड प्रोहत्साह भत्ता आज तक कर्मचारियों को न दिया जाने को लेकर वार्ता हुई जिसमें इन मांगों के निस्तारण के शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। अंत में पदाधिकारियों द्वारा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
गुलाब का फूल देकर गांधी गिरी करने वालों में सर्व श्री दिनेश लखेडा, महेश कुमार, राजेन्द्र तेश्वर, दिनेश नोटियाल, कामेंद्र सिंह, अवनीश, पंकज, संजय, छत्रपाल सिंह, कल्लू, कमल, मनोज पोखरियाल,सुरेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद,योगेश्वरी ,संतोष, सुदेश ब्रिजेश, डोली, चन्द्रकला इत्यदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments