Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowजोशीमठ: बदरीनाथ जा रहे गुजरात के यात्रियों का वाहन अलकनंदा में गिरा,...

जोशीमठ: बदरीनाथ जा रहे गुजरात के यात्रियों का वाहन अलकनंदा में गिरा, एक की मौत, दो लापता

जोशीमठ, उत्तराखंड़ में बदरीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन शनिवार को टैया पुल के पास अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर नीचे अलकनंदा में जा गिरा। वाहन में चार लोग सवार थे, जिसमें से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दो यात्री लापता हैं
एक घायल को नदी किनारे से निकालकर सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया गया। एसडीआरफ की टीम ने अलकनंदा में लापता की खोज की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने बताया कि शनिवार को गुजरात के तीर्थयात्री इनोवा कार से बदरीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे थे, इसी बीच टैया पुल के पास वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा, जिस कारण वाहन में सवार एक यात्री की मौत हो गई। मृतक का नाम और पता अभी पता नहीं चल पाया है। जबकि हितेंद्र सिंह चौहान (38) पुत्र पर्वत सिंह चौहान, निवासी सुरेंद्र नगर गुजरात गंभीर घायल हो गए |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments