देहरादून, उत्तराखंड में नदियों, जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण की योजना के कार्यान्वयन हेतु प्रस्तावित योजनाओं को धरातल पर उतारे जाने हेतु जनपदों में सक्रिय पर्यावरणविदों, पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत संस्थाओं से भी सहयोग लिये जाने की जरूरत पर जोर देते हुए मुख्य सचिव उत्तराखंड़ को पत्र के माध्यम से मांग की गयी ।
संयुक्त नागरिक संगठन ईमेल से भेजे गये पत्र में राज्य के जलस्रोतों, जलधाराओं और नदियों के पुनर्जवीकरण पर विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए, गंभीरतापूर्वक नही लेने तथा जिलास्तर पर एक्शन प्लान प्रस्तुत न करने वाले सभी लापरवाह दोषी विभागीय अधिकारियों को जांच के आधार पर कठोर चेतावनी, निलम्बन, प्रतिकूल प्रविष्टियां की भी मांग की गयी है।
योजनाओं की रूप रेखा तथा इनके तेजी से कार्यान्वयन को लेकर बैठकों में स्थानीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण में लगे समर्पित पर्यावरणविद और समाजिक संस्थाओं का भी सहयोग जरूरी बताते हुए इनमें आमजन की सहभागिता, सहयोग और मानीटरिंग को भी जनहित में बताया गया है।
सीएस को भेजे पत्र के अन्त में जल संरक्षण अभियान 2024 के तहत हर ब्लॉकवार सूख रहे 10 स्प्रिंग, जनपदवार 20 सूख रही जलधाराओं और नदियों का चिन्हीकरण के निर्देश को भी स्वागत योग्य बताते हुए संगठन के महासचिव सुशील त्यागी के अनुसार दून की रिसपना को पुर्नजीवित कर ॠषिपर्णा बनाने में करोडों खर्च होने के बाद भी ये अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। बिंदाल तो बेहाल है ही। पत्र में अधिकारियों की जवाब देही भी सुनिश्चित करने की मांग की गयी |
जेबीआईटी में बॉलीवुड सिंगर सिमर कौर के गानों पर थिरके छात्र-छात्राएं
देहरादून, जेबीआईटी में दो दिनों तक चले एनुअल फर्स्ट “सृजन 2024 ” की आखिरी शाम बॉलीवुड सिंगर सिमर कौर के नाम रही उनकी जादुई अपनी आवाज से छात्र देर रात तक अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाए, उन्होंने प्रोग्राम की शुरुआत अपने फेमस गाना “कोका दे के दिल मंगदा” से की तो छात्रों का जोश देखते ही बनता था, फिर उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक गाने शुरू किया जिसमें जीने मेरा दिल लुटिया , काला चश्मा जचता रे, मोरनी बन के किथे चली , लंबर र्गिनी चलाई जांदे ,यह मुंडे पागल है सारे, मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी ,ढोल जगीरो दा सहित बहुत सारे गाने गए |
उन्होंने जेबी आई टी की बहुत तारीफ की और कहा इतनी ऊर्जा के साथ सुनने वाले बहुत कम जगह मिलते हैं उनका देहरादून हमेशा से पसंदीदा जगह रही है यहां की सुंदरता साफ स्वच्छ हवा उन्हें बहुत भाती है ।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती हेमलता सिंघल ,वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल सेक्रेटरी रजत सिंघल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया |
मुख्य अतिथि ने छात्रों द्वारा बनाए टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया तथा निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी साथ ही अपने संबोधन में संस्थान का हाल ही में नेक जैसी विश्व स्तरीय संस्था द्वारा ग्रेड ए देने के लिए मैनेजमेंट ,शिक्षक ,कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी उन्होंने कहा कि आपका संस्थान देश के चुनिंदा संस्थानों में शामिल हो गया है जो नेक जैसी विश्व स्तरीय संस्था द्वारा एक्रेडिटेड है, उसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी लेवल एवं संस्थान स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उन्हें जीवन में और अच्छा करने की शुभकामनाएं दी |
कार्यक्रम के अंत में संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती हेमलता सिंघल वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल, सेक्रेटरी रजत सिंघल द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को शॉल, भगवान श्री राम की मूर्ति एवं स्मृति चिन्ह देखकर इस कार्यक्रम के लिए अपना समय निकालने एवं छात्रों को अपना मार्गदर्शन देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया |
इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट के निर्णायक मंडल में डॉक्टर प्रमोद कुमार डीन इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग देहरादून ,डॉ मयंक अग्रवाल प्रोफेसर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय डॉक्टर नागेंद्र पी पाठक ,प्रोफेसर आईआईटी रुड़की ,डॉ महेश मिश्रा आईआईटी रुड़की ,सिद्धार्थ खरे आईआईटी रुड़की , डॉ अनिल कुमार चौहान साइंटिस्ट बायो साइंस ,डॉक्टर मनोज गौतम प्रेसिडेंट इंडस्ट्रियल एसोसिएशन हरिद्वार निर्णायक मंडल के रूप में सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम में संध्या सिंघल, सोनम सिंघल ,निदेशक डॉ. पी के चौधरी, रजिस्ट्रार डॉक्टर विशांत कुमार सहित सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे |
‘नशे से मुक्ति जीवन की समृद्धि’ पर एसजीआरआर (पीजी) कॉलेज में हुई पोस्टर प्रतियोगिता
देहरादून, एसजीआरआर (पीजी) कॉलेज में सांस्कृतिक इकाई एवं एंटी ड्रग्स इकाई द्वारा संयुक्त रूप से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘नशे से मुक्ति जीवन की समृद्धि ‘रहा इस मौक़े पर छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह ने किया और छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई । इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में प्रो एच वी पंत एवं डॉ आनन्द सिंह राणा रहे । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फ़ायज़ा द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से गौरी गोदियाल और दीप निषाद एवं तृतीय स्थान पर अलीसा सेफ़ी ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रो. दीपाली सिंघल, डॉ. हरीश जोशी, सांस्कृतिक सचिव एवं समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराधावर्मा, डॉ. ज्योति पाण्डे, डॉ. अनिता मलियान, डॉ. अनीता मनोरी ध्यानी, डॉ. श्यामवीर, डॉ विवेक कुमार, डॉ. सुमंगल सिंह आदि उपस्थित रहे |
शिक्षण एवं अनुसंधान क्रियाकलापों हेतु उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एवं डी.ए.वी.(पीजी)कॉलेज के मध्य हुआ करार
देहरादून, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज देहरादून के मध्य शिक्षण एवं अनुसंधान क्रिया कलापों हेतु आज शुक्रवार को एक समझौता सम्पन्न हुआ।
इस करार का मुख्य उद्देश्य दोनों संस्थानों के मध्य शिक्षण एवं अनुसंधान ‘गतिनिधियों को संयुक्त रूप से बढ़ावा देना है। यह करार उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से कुलसचिव प्रोफेसर पी.डी. पंत एवं डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज, देहरादून के प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुनिल कुमार के हस्ताक्षरों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. एस. नेगी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में दूसरे संस्थानों के साथ अनुबंध किए जाने पर जोर दिया गया है, ताकि अकादमिक गतिविधियों के आदान-प्रदान से शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार हो एवं इसका लाभ छात्रों एवं शोधार्थियों को मिल सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के करार शिक्षर्थियों एवं शोधार्थियों के लिए एक अच्छी पहल है जिसका उन्हें निश्चित ही बहुत लाभ मिलेगा। कुलसचिव प्रोफेसर पी०डी० पंत ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा भविष्य में भी शिक्षार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अन्य संस्थानों के साथ इस तरह के करार किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में डा० बी०आ० अम्बेडकर मुक्त विश्वविद्यालय, हैदराबाद एवं गुरुनानक देव पंजाब ओपन युनिवर्सिटी, पटियाला के साथ भी करार सम्पन्न हुए हैं। इस अवसर पर डी०ए०वी० पी०जी० कालेज, देहरादून से प्रोफेसर प्रशांत सिंह, वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग से डॉ० एच०सी० जोशी, डॉ. बीना तिवारी फुलारा, डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा एवं डॉ. नेहा तिवारी आदि उपस्थित थे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० जोगाराम की 27वीं पुण्यतिथि पर हुआ गोष्ठी का आयोजन
“वक्ताओं ने आज़ादी के 75 साल के बाद भी देश में फैली ग़रीबी, जातिवाद को जड़ से समाप्त करने के लिये प्रतिबद्धता की आवश्यकता पर दिया बल”
देहरादून, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समाजसेवी एवं पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व० जोगाराम की 27वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दून सिटी बैंक्वेट हॉल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर “हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं आज का भारत” विषय पर विचार गोष्ठी भी की गयी, जिसमें स्व. जोगाराम की पुत्री आशा लाल (संस्थापक सोशल जस्टिस फाउंडेशन) द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथा पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर देहरादून के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि प्रदीप कुकरेती, जसवीर सिंह रायनोत्रा , विनोद नौटियाल , जगमोहन मेहंदिरत्ता, प्रो. जयपाल सिंह , मनमोहन सिंह नेगी, चौधरी ओमवीर सिंह, जितेंद्र सिंह बुटोइया सेनानी परिवार एवं प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा स्व. सेनानी श्री जोगाराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
गोष्ठी वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों की उपेक्षा पर रोष व्यक्त किया साथ ही पार्टियों द्वारा अपने घोषणापत्र में पर्यावरण को जगह न दिये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने की सरकार की मंशा पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया। वक्ताओं ने आज़ादी के 75 साल के बाद भी देश में फैली ग़रीबी, जातिवाद को जड़ से समाप्त करने के लिये प्रतिबद्धता की आवश्यकता पर बल दिया। निजीकरण की वजह से सरकारी पदों पर भर्तियों में लगातार कमी बढ़ती बेरोजगारी जैसे कई ज्वलंत मुद्दों पर भी वक्ताओं ने अपनी बेबाक़ राय रखी । आज़ादी के नायकों के परिवारों को सरकारी कार्यालयों में सम्मान ना दिये जाने पर भी रोष जताया।
श्रीमती आशा लाल ने कहा कि उनके पिता ने एक गरीब परिवार में जन्म लेने एवं अच्छी शिक्षा ना ले पाने के बावजूद भी सबके लिये शिक्षा ,आडंबर व जातिविहीन समाज के लिये आज़ादी से पहले व बाद में भी अनवरत काम किया, साथ ही कांग्रेस पार्टी के दर्जनों पदों पर भी वह सुशोभित रहे।
इस अवसर पर ब्रिगे. केजी बहल ने सेनानियों के सपनों के भारत निर्माण के लिये सभी सेनानी संगठनों को लगातार अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी ने ऐसे अवसरों पर देश पहले का संकल्प लेने का निवेदन किया। कार्यक्रम में सेनानी परिवारों के ये सदस्य भी मौजूद रहे |
इस अवसर पर सुशील त्यागी, आशा शर्मा, मुकेश नारायण शर्मा, उपेंद्र बिजलवान, ओमवीर चौधरी, एसपीएस पंवार, प्रमोद कुमार, शैलेश सकलानी, डॉ. एम आर सकलानी, देवेंद्र सैनी, कल्पना बहुगुणा,एसपीएस चौहान, शशांक गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, उषा कोठारी, डॉ. एसके गोविल, अवधेश पंत, सुलोचना ईस्टवॉल, आशा शर्मा, मधु गोयल, प्रेम खन्ना, मदन लाल आदि मौजूद रहे |
पर्यावरण मित्र महिलाओं को संयुक्त नागरिक संगठन ने श्रमिक दिवस पर किया सम्मानित
देहरादून, अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर पर्यावरण मित्र महिलाओं को संयुक्त नागरिक संगठन ने किया सम्मानित। दून के शहंशाही आश्रम क्षेत्र में अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को निभाते हुए सुबह-शाम पोलीथीन आदि कूडे़ को एकत्रित करने में अपना पसीना बहाने वाली मातृशक्ति ने अपनी जिजीविषा के बल पर बिना सरकारी सहायता के श्रमदान करने की जैसे कसम खायी हुई है। क्षेत्र में क्लीन एंड ग्रीन दून संस्था से जुडी महिलाओं का आज संगठन के जसबीर सिंह रिनोत्रा, विशंभरनाथ बजाज, ब्रिगेडियर केजीबहल ने अभिनंदन करते हुए तथा शाल उड़ाकर पुष्प मालाओं के साथ इनको सम्मानित किया। कार्यक्रम मे स्थानीय जरूरतमंद श्रमिक महिला अनीता देवी को आत्म आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन भी जसबीर सिंह रिनोत्रा द्वारा उपहार स्वरूप भेंट की गई। इस दौरान श्रम के महत्व पर भी वकताओ ने विचार व्यक्त किये।
सम्मानित होने वाली महिलाओं मे भारती देवी,ममता,संजु देवी,मीनू,आदि थी। यहा चौधरी ओमवीर सिंह, विनोद नौटियाल, सुशील त्यागी सहित उदय सिंह भंडारी, मंगला देवी, पूजा गोदियाल, अर्चना देवी,पूजा मेहरा, रोहन कपूर, रीता देवी आदि शामिल थे।
Recent Comments