Monday, November 25, 2024
HomeNationalJio Vs Airtel: 3 महीने के लिए किसका प्लान है सबसे बेहतर?...

Jio Vs Airtel: 3 महीने के लिए किसका प्लान है सबसे बेहतर? जानें

Jio vs Airtel Recharge Plans: Airtel और Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए हर तरह के वैलिडिटी और कीमत वाले रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. ग्राहक इनमें से किसी भी बजट और वैलिडिटी का प्लान चुन सकते हैं.

इस स्टोरी में हम इन दोनों ही कंपनियों के 719 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की तुलना करने वाले हैं. इस तुलना के बाद आपके लिए अपने लिए इन दोनों में से अपने लिए सही कंपनी और रिचार्ज प्लान चुनने में काफी आसानी हो जाएगी. तो चलिए इन दोनों ही प्लान्स और उनमें मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Reliance Jio Rs 719 Plan Benefits

Reliance Jio के 719 रुपये के रिचार्ज प्लान मे मिलने वाले बेनिफिट्स की अगर बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. अगर आप इस प्लान की कीमत को 3 महीने के लिए डिवाइड करें तो प्रतिमाह के हिसाब से आपको 240 रुपये चुकाने पड़ेंगे. Jio के 719 में यूजर्स को प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा दिया जाता है. अगर डेली डेटा खत्म हो जाता है तो इंटरनेट स्पीड घटकर 64KBPS पर पहुंच जाएगी. इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड STD और लोकल वॉइस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन के हिसाब से 100 एसएमएस भी दिए जा रहे है. Reliance Jio के इस प्लान से रिचार्ज कराने पर कंपनी आपको Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही है.

Airtel 719 Recharge Plan

Airtel के 719 वाले रिचार्ज प्लान की अगर बात करें तो इस रिचार्ज प्लान में भी यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. प्रतिमाह के हिसाब से अगर देखा जाए तो इसके लिए भी आपको मासिक तौर पर 240 रुपये चुकाने पड़ेंगे. अब बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को प्रतदिन के हिसाब से 1.5GB डेटा बेनिफिट्स मिल जाएंगे. एयरटेल के इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड STD और लोकल कॉल्स के साथ प्रतिदिन के हिसाब से 100 एसएमएस जैसे फायदे मिल जाएंगे. अब बात करें फ्री सब्सक्रिप्शन की तो Airtel के इस प्लान में Xtream Mobile Pack, Rewards Mini Subscription, WYNK म्यूजिक, HelloTunes, Apollo 24X7 सपोर्ट जैसे बेनिफिट्स मिल जाते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments