Friday, January 24, 2025
HomeNationalजियो ने लॉन्च किया फोन से सस्ता लैपटॉप जीओ बुक 2, जानिए...

जियो ने लॉन्च किया फोन से सस्ता लैपटॉप जीओ बुक 2, जानिए खूबियां और कीमत

नई दिल्ली । अगर आप भी किसी सस्ते लैपटॉप की तलाश में हैं तो आपके लिए रिलायंस जियो ने जीेओबुक लॉन्च कर दिया है। रिलायंस जियो के इस लेटेस्ट लैपटॉप को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकता है।
जीओबुक 2023 लैपटॉप की खासियत
ऑलवेज-ऑन इंटरनेट 4जी एलटीई और डुअल-बैंड वाईफाई
अल्ट्रा लाइट और कॉम्पैक्ट: 990 ग्राम
रैम: 4जीबी एलपीडीडीआर4
ऑपरेटिंग सिस्टम : जीओओएस
मल्टी-टास्किंग और मल्टी विंडो सपोर्ट
सपोर्ट वायरलेस स्कैनिंग और प्रिंटिंग
लेटेस्ट जीओ बुक में कनेक्टिविटी के लिए कई सारे ऑप्शन दिए गए हैं। इनमें 4जी एलटीई,आदि सपोर्ट दिया गया है।
रिलायंस के लेटेस्ट जीओबुक को कंपनी 16,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप को रिलायंस डिजिटल स्टोर और अमेजन इंडिया से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। अमेजन पर एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर 1250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments