Friday, January 10, 2025
HomeNational12-15 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने का रास्ता साफ, जल्द मिलेगी...

12-15 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने का रास्ता साफ, जल्द मिलेगी 5 करोड़ खुराकें

नई दिल्ली, देश में जल्दी ही 12 से 15 साल के बच्चों के लिए भी कोरोना टीकाकरण शुरू हो सकता है। केंद्र सरकार बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन कोर्बेवैक्स को इस उम्र के बच्चों के लिए इस्तेमाल कर सकती है। सूत्र बताते हैं कि कोर्बेवैक्स की करीब 5 करोड़ खुराकें केंद्र सरकार को इसी महीने के आखिर तक उपलब्ध हो सकती हैं। कोरोना प्रबंधन से जुड़े केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि औषधीय नियामक की विषय-विशेषज्ञ समिति ने कोर्बेवैक्स को 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए भी उपयुक्त माना है। इस समिति ने भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) को इस बाबत अपनी सिफारिशें भेज दी हैं। डीसीजीआई जल्द ही यह टीका 12 से 18 साल तक के बच्चों को लगाने की मंजूरी दे सकता है। बताते चलें कि कोर्बेवैक्स टीका अभी आपात-उपयोग व्यवस्था के तहत 18 साल के ऊपर के लोगों को लगाया जा रहा है। इसके साथ ही देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोवैक्सीन की खुराकें भी दी जा रही हैं, लेकिन कोर्बेवैक्स को नए सिरे से मंजूरी मिलते ही 12 से 15 तक बच्चों का टीकाकरण भी शुरू हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार ने कोर्बेवैक्स की 5 करोड़ खुराकों की खरीद के लिए आदेश भी जारी कर दिया है। आपूर्ति इसी महीने होने की पूरी संभावना है। यही नहीं, बायोलॉजिकल-ई के इस टीके का केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (CDL), कसौली में भी परीक्षण हो चुका है। यह निर्धारित मापदंडों पर खरा पाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments